प्रेग्‍नेंसी के दौरान मैटरनल स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट्स- इससे जुड़ी जरूरी बातें जानें

प्रेग्‍नेंसी में मैटरनल स्क्रीनिंग टेस्ट्स क्‍यों जरूरी होते हैं और ये टेस्ट्स बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी कौन सी महत्‍वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं, आइए इस वीडियो के माध्‍यम से जानें।  

Debosmita Meshram

प्रेग्नेंसी के दौरान मां और होने वाले बच्‍चे के स्वास्थ्य को जांचने के लिए कई तरह के टेस्ट्स किए जाते हैं। खास तरह के टेस्ट्स को मैटरनल मार्कर टेस्ट्स कहा जाता है। यह विकसित होते बच्चे में जिनेटिक और जन्मजात विकार की जांच करने में मदद करते हैं। आमतौर पर ये टेस्ट्स विकसित होते बच्चे में किसी तरह की क्रोमोसोमल असामान्यताओं की संभावना को जांचने के लिए किए जाते हैं। यह असामान्यताएं बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर असर डाल सकती हैं। मां और बच्चे दोनों के लिए मैटरनल स्क्रीनिंग टेस्ट्स क्यों जरूरी है? आइए इस वीडियो के माध्‍यम से एक्‍सपर्ट से विस्‍तार में जानें।