ब्यूटी को बनाये रखना हो या शिशु को ब्रेस्टफीडिंग कराना हो, महिलाओं के लिए ब्रेस्ट की विशेष भूमिका होती है।
जी हां महिलाओं के शरीर का हर अंग उनकी ब्यूटी को बढ़ाने में उनका साथ देता है, फिर चाहे उनकी आंखें हों या नाक या फिर हाथ या पैर। लेकिन बढ़ता वेट उनकी खूबसूरती को बिगाड़ सकता है। खासतौर पर अगर ब्रा फैट हो तो फिर तो क्या ही कहिए।
आप smart dresses और shirt पहनना चाहती हैं, लेकिन bra fat के कारण ऐसा नहीं कर पाती हैं। यहां तक कई मोटी लड़कियों के ब्रा के पास हैंगिंग फैट होता है, जो कपड़े पहनने के बाद अलग से दिखाई देने के कारण कई बार शर्मनाक हो जाता है। ऐसे में क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जब आप bra पहनती हैं तो स्ट्रिप के चारों ओर का हिस्सा ऊपर उठ जाता है और जहां bra की स्ट्रिप होती है वहां दबा हुआ होता है। लेकिन परेशान न हो क्योंकि इस fat को आप कुछ एक्सरसाइज की मदद से कम कर सकती हैं। इस बारे में हमें PRO-FITNESS GYM के ट्रेनर Farhan Siddique बता रहे है।
ब्रा फैट ने कम कर दी आपकी खूबसूरती? कोई नहीं ये 6 एक्सरसाइज हैं ना
आप स्मार्ट ड्रेसेस पहनना चाहती हैं, लेकिन ब्रा फैट के कारण ऐसा नहीं कर पाती हैं। तो परेशान न हों क्योंकि इस फैट को आप कुछ एक्सरसाइज की हेल्प से कम कर सकती हैं।