
सर्दियों के मौसम में फैशन के कई ऐसे ऑप्शन होते हैं जिनसे खासतौर पर लड़कियां स्टाइलिश दिख सकती हैं। वास्तव में सर्दियां लड़कियों के लिए आवश्यक चीजों का स्टॉक करने का यह सही समय है। वैसे दूकान से स्टाइलिश एक्सेसरीज खरीदने से पहले आप पुरानी चीज़ें भी स्टाइलिश लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। कुछ ख़ास विंटर एक्सेसरीज आपको ठंड के दिनों में भी गर्म रखने और स्टाइलिश दिखाने में मदद कर सकती हैं। यही नहीं आप अगर इन्हें बाजार से खरीदने जाती हैं तो ये आपके बजट में भी होती हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही विंटर एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके विंटर लुक को परफेक्ट और स्टाइलिश दिखाने में मदद कर सकती हैं।


आरामदायक दिखने वाले ये मफ्स न केवल आपको ठंड से बचाते हैं बल्कि बेहद स्टाइलिश भी दिखते हैं। कई लोग सर्दियों में अपने बालों को बचाने और उन्हें फ्लॉन्ट करने के लिए टोपी से बचने की कोशिश करते हैं, इसलिए कानों को गर्म रखने वाले ये ईयर मफ्स एक अच्छा विकल्प हैं। ये न सिर्फ आपके बालों और कानों को गर्म रखेंगे बल्कि आपके आउटफिट में स्टाइल भी जोड़ेंगे।

सर्दियों की एक्सेसरी की बात की जाए तो मोजे पहनना कोई भला कैसे भूल सकता है? जाहिर है, कोई नहीं, लेकिन उन्हें पारंपरिक रूप से पहनना जरूरी नहीं है। आप लंबे मोज़े पहन सकती हैं जो न केवल आपको गर्म रखने के लिए आपके घुटनों तक जाते हैं बल्कि स्टाइलिश भी दिखते हैं। आराम से रहने के लिए आप उन्हें घर पर सिर्फ एक टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा और भी कई तरह के स्टाइलिश मोजों को आप अपने फैशन का हिस्सा बना सकती हैं।
इन ख़ास विंटर एक्सेसरी से आप अपने विंटर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik

जिन लड़कियों को अपने सिर और बालों को ढकने में कोई दिक्कत नहीं है, उनके लिए बीनी कैप सबसे अच्छा विकल्प है। इन सर्दियों में आप ईयरमफ्स को छोड़ एक साधारण बीनी के लिए जा सकती हैं। वैसे तो किस भी कलर की बीनी कैप को आप अपने स्टाइल में जोड़ सकती हैं लेकिन ब्लैक बीनी आपकी किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइलिश दिखेगी।

स्कार्फ और मफलर खासकर सर्दियों के मौसम में आपके किसी भी पहनावे में स्टाइल जोड़ते हैं। इससे आप अपनी ड्रेस को स्टाइलिश दिखा सकती हैं साथ ही अपनी गर्दन को ढक कर भी रख सकती हैं और आपको गर्मी दे सकता है। एक अच्छे ऊनी मफलर को आप स्वेटर या ओवरकोट किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश बूट्स आपके लिए एक परफेक्ट विंटर एक्सेसरी है। हर तरह के बूट्स बेहद फैशनेबल लगते हैं और आपको गर्म भी रखते हैं। आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग के एंकल बूट्स, लॉन्ग बूट्स, ओग बूट्स या नी-हाई बूट्स में से कोई भी चुनें और स्टाइलिश दिखें। इन्हें स्कर्ट के साथ हाई स्टॉकिंग और ओवर लेगिंग्स के साथ भी पहना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:विंटर में लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

ओवरकोट और फर वाली जैकेट सर्दियों में खुद को गर्म रखने के लिए आवश्यक है और बेस्ट विंटर एक्सेसरी भी है। यह सर्दियों में जरूरी बाहरी कपड़ों में से एक है। खासतौर पर ब्राउन कोट वर्किंग लेडीज पर खूब खिलता है और उन्हें स्टाइलिश लुक भी देता है। लॉन्ग बूट्स, मफलर और स्टाइलिश ओवरकोट का की मैचिंग वाकई विंटर लुक को परफेक्ट बनाता है।

टर्टलनेक स्वेटर ज्यादा सर्दी में आपको न केवल कम्फर्टेबल बना सकता है बल्कि आपको सर्दियों में भी स्टाइलिश दिखाता है। बड़े आकार के स्वेटर हों या कैजुअल स्वेटर वो विंटर एक्सेसरी की तरह स्टाइल जोड़ते हैं। यदि आप ऐसे स्वेटर पहनती हैं तो आपको गर्म रहने के लिए अतिरिक्त परतों की आवश्यकता नहीं होती है। इस सर्दी में कुछ और स्टाइल के साथ टर्टलनेक स्वेटर ड्रेस पहनकर क्लासी लग सकती हैं। ज्यादा फॉर्मल लुक के लिए आप इसे ब्लेज़र या एनिमल प्रिंट कोट के साथ पेयर कर सकती हैं।

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए फर वाली चप्पलें अच्छा विकल्प है जो दिखने में प्यारा और बेहद आरामदायक है। ये चप्पलें आपके दैनिक जीवन को आरामदायक, गर्म और स्टाइलिश बना देंगी। अपनी विंटर एक्सेसरी को पूरा करने के लिए आप इन्हें अपने स्टाइल में जोड़ें।

दस्ताने या ग्लव्स एक ऐसी चीज है जो आपके स्टाइल में क्लास और ग्रेस जोड़ते हैं। वो आपके हाथों को धूल से सुरक्षित रखते हैं जबकि इस तरह, जब आप ठंडे तापमान में हैं तो आपकी उंगलियां जम नहीं पाती हैं। खासतौर पर चमड़े के दस्ताने बाइकर लड़कियों के लिए बहुत अच्छे हैं, यहां तक कि अगर आप खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तब भी ऐसे दस्ताने कैरी कर सकती हैं। आप स्टाइलिश दिखने के लिए पारंपरिक ऊनी दस्ताने भी पहन सकती हैं। ये आपको गर्म रखेंगे और आपके आस-पास के किसी भी स्टोर से आसानी से मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:सर्दियों में इन अगल डिजाइन के ग्लव्स का करें इस्तेमाल, लगें और भी स्टाइलिश

चमड़े की पैंट आपके लिए बेस्ट विंटर एक्सेसरी है। ये आपको गर्म रखती है और बेहद स्टाइलिश दिखाती है। लेदर टाइट्स आजकल बहुत फैशन में हैं। इन्हें फैशनेबल लुक के साथ कैजुअल और फॉर्मल दोनों आउटफिट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। पाने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश दिखाने के लिए आप उन्हें नी लेंथ बूट्स और एक साधारण कोट के साथ पेयर कर सकती हैं।