herzindagi
White tshirt and blue denim fashion take tips from bollywood actresses

बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से लें ब्‍लू डेनिम जींस और व्‍हाइट टी-शर्ट को क्‍लब करने के टिप्‍स

अगर व्‍हाइट टी-शर्ट और ब्‍लू डेनिम पहनने का शौक आपको भी है तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की तरह आप भी इन्‍हें अलग-अलग तरह से स्‍टाइल करके पहन सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-12, 20:56 IST

आजकल ब्‍लू डेनिम जींस के साथ व्‍हाइट टी-शर्ट को पहने का फैशन महिलाओं के बीच जोर-शोर से छाया हुआ है। खासतौर पर बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस इस फैशन को काफी बढ़ावा दे रही हैं। हर एक्‍ट्रेस का ब्‍लू डेनिम जींस के साथ व्‍हाइट टी-शर्ट पहनने का अंदाज अलग है। अगर आप भी इस फैशन को ट्राय करना चाहती हैं तो बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस को फॉलो कर सकती हैं। 

White tshirt and blue denim fashion take tips from bollywood actresses

दीपिका पादुकोण 

अगर आपको दीपिका पादुाकोण का यह लुक पसंद आ रहा है तो आप भी वी नेक व्‍हइट टी-शर्ट और बेलवॉटम स्‍टाइल डेनिम जींस पहन सकती हैं। आप चाहें तो सॉलिड व्‍हाइट टी-शर्ट की जगह डिजनी प्रिंट या फिर कोटेशन वाली टी-शर्ट भी पहन सकती हैं।  

White tshirt and blue denim fashion take tips from bollywood actresses

कियारा आडवाणी

आप टी-शर्ट को डेनिम जैकेट्स के साथ कल्‍ब करके भी डेनिम जींस के ऊपर पहन चकती हैं। कियारा आडवाणी ने भी कुछ इसी तरह से खुद को व्हाइट स्पै‍गिटी टी-शर्ट, ब्‍लू जैकेट और ब्‍लू डेनिम जींस में स्‍टाइल किया है। आप भी नॉमर्ल टी-शर्ट की जगह व्‍हाइट स्‍पैगिटी टी-शर्ट पहन सकती हैं। यह आपको कूल लुक देगी। 

White tshirt and blue denim fashion take tips from bollywood actresses

शिल्‍पा शेट्टी 

शिल्‍पा शेट्टी कितना अच्‍छा फैशन सैंस रखती हैं, यह बात सभी जानते हैं। इंडियन आउटफिट हो या फिर वैस्‍टर्न शिल्‍पा को पता है कि उन्‍हें खुद को कैसे स्‍टाइल करना है। फिलहाल हम शिल्‍पा के इस कूल लुक के बारे में बात करते हैं। शिल्‍पा डार्क ब्‍लू रिप्‍ड डेनिम जींस के साथ टॉपशॉप ब्रांड की कोटेशन वाली व्‍हाइट टी-शर्ट पहनी है। साथ ही शिल्‍पा ने लाइट ब्‍लू डेनिम की क्रॉप जैकेट भी पहनी है, जो उन्‍हें और भी कूल लुक दे रही है। 

White tshirt and blue denim fashion take tips from bollywood actresses

डियाना पेंटी 

ब्‍लू डेनिम रिप्‍ड जींस और व्‍हाइट टी-शर्ट के साथ डियाना ने कॉटन ग्रे शेड के ओवर कोट को कल्‍ब किया है। इसके साथ ही अपने इस लुक के साथ डियाना ने व्‍हाइट शूज को पेयरअप किया है जो वाकई उनके स्‍टाइल को पूरा कर रहे हैं। आप भी डियाना के स्‍टाइल को कॉपी कर सकती हैं। 

White tshirt and blue denim fashion take tips from bollywood actresses

स्‍वरा भास्‍कर 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्‍वरा भास्‍कर को फैशन फ्रीक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। फैशन कोई भी हो स्‍वरा ट्राय करने से नहीं घबरातीं। अगर आप भी स्‍वरा की तरह फैशन फ्रीक हैं तो उनके इस स्‍टाइल को जरूर कॉपी करें। स्‍वराने डिजनी प्रिंट की व्‍हाइट टी-शर्ट और लाइट ब्‍लू रिप्‍ड डेनिम जींस पहनी है। इसके साथ स्‍वरा ने डार्क ब्‍लू डेनिम जैकेट को कल्‍ब किया है जो वाकई उन्‍हें बेस्‍ट कैजुअल लुक दे रहा है। आप भी स्‍वरा के इस लुक ट्राय कर सकती हैं और स्‍वरा की तरह बिंदास दिख सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।