इस तरह कैरी करेंगी सफेद साड़ी, दिखेंगी प्रिंसेस जैसी

अगर आपको भी सफेद साड़ी पहनना पसंद है तो इस बार टिप्स को फॉलो करके इसे स्टाइल करें। इससे आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

White saree wearing ideas

कई सारी ऐसी महिलाएं होती है जो सफेद साड़ी पहनने से झिझकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि इस कलर को स्टाइल करके चेहरे का रंग डार्क दिखने लगेगा। इसकी वजह से वो कभी भी सफेद कलर की साड़ी या ड्रेस नहीं पहन पाती हैं। वहीं कुछ ऐसी होती हैं जो इस कलर को काफी पसंद होता है। अगर आपको भी ये कलर पसंद है और आपका मन है इस कलर की साड़ी को स्टाइल करने का तो इसके लिए आप इन तरीकों को ट्राई कर सकती हैं। जिससे आपका साड़ी लुक और ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

प्रिंटेड सफेद साड़ी को इस तरह करें स्टाइल

Printed saree designs ideas

अगर आप सफेद प्रिंटेड साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो इसके साथ आप प्लीजिंग शेप नेक लाइन ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में काफी सुंदर लगता है, साथ ही काफी कम्फर्टेबल भी होता है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ स्लीव्स की लेंथ आप खुद अपनी पसंद की तैयार करा सकती हैं। अगर मेकअप की बात करें तो इसके साथ सिर्फ लिपस्टिक कलर को डार्क रखें और पूरे मेकअप को न्यूड रखें। इसके साथ हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें। इसके बाद आप सफेद साड़ी में और ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी।

सफेद साड़ी विद रफल

Ruffel white saree

अगर आप सफेद साड़ी को पार्टी या फिर किसी इवेंट में स्टाइल करना पसंद करती हैं तो इसके लिए आप रफल साड़ी को वियर कर सकती हैं। यह दिखने में काफी सुंदर लगती है। इसके साथ आप पर्ल वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस लुक के साथ मेकअप को न्यूड रखें। वहीं ज्वेलरी को बिल्कुल सिंपल स्टाइल करें। क्योंकि हैवी ब्लाउज के साथ ज्यादा ज्वेलरी अच्छी नहीं लगती। इसलिए कोशिश करें जितनी सिंपल ज्वेलरी होगी लुक उतना ही अच्छा नजर आएगा।

कॉटन सफेद साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

Cotton white designs

कई बार ऐसा होता है कि पूरा सफेद लुक हमें अच्छा नहीं लगता है ऐसे में आप इसके साथ ब्लैक कलर को स्टाइल कर सकती हैं। अगर इसमें इस कलर का प्रिंट है तो अच्छी बात है फिर ये साड़ी और ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी। कॉटन सफेद साड़ी के साथ वी-नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल करें। मेकअप को न्यूड रखें। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: रोजाना के लिए पहन सकती हैं कॉटन साड़ी के ये डिजाइंस, दिखेंगी कमाल

अगर आपको सफेद साड़ी स्टाइल करना पसंद नहीं है तो अब हमारे बताए गए तरीके के बाद आप उन्हें पहनना पसंद करने लगेंगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP