herzindagi

मोतियों की लंबी माला को इस तरह करें स्टाइल

हर महिला को सजने-संवरने का शौक होता है। महिलाओं के पास तरह-तरह का श्रृंगार का सामान होता है, जिसमें ब्&zwj;यूटी प्रोडक्&zwj;ट्स के साथ-साथ तरह-तरह के गहने होते हैं। इन गहनों को पहन कर महिलाएं और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं।&nbsp;&nbsp; वैसे तो बाजार में गहनों में बहुत सारी वैरायटी आपको मिल जाएगी, मगर मोतियों की माला का क्रेज महिलाओं को आज भी उतना ही है, जैसे पहले हुआ करता था। हालांकि, अब मोतियों की माला में भी आपको कई डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे लेकिन लंबी और गोल मोतियों वाली माला पहनने का शौक हर महिला में देखा जा रहा है।&nbsp; बेस्&zwj;ट बात तो यह है कि इस तरह की माला को आप कई तरह से स्टाइल भी कर सकती हैं। आज हम आपको मोतियों की माला को पहनने के 10 स्टाइलिश तरीके बताएंगे।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें:&nbsp;<a href="https://gbsfwqac.top/hindi/society-culture/these-mistakes-can-spoil-your-jewellery-article-184826" target="_blank"> ये गलतियां आपकी महंगी ज्वेलरी को कर सकती हैं खराब</a>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 30 Sep 2021, 15:09 IST

स्टाइल-1

Create Image :

मोती की मीडियम साइज की माला है और आप उसे डबल करके पहन सकती हैं, तो इस तस्‍वीर को देखें और लुक को रीक्रिएट करें। आप माला की एक लेयर को गले से चिपका लें और दूसरी लेयर को काउल (Cowl Style) में छोड़ दें। आप दोनों ही लेयर में एक छोटा सा पेंडेंट भी डाल सकती हैं। आप साड़ी या सलवार सूट के साथ इस तरह से मोतियों की माला पहन सकती हैं। 

स्टाइल-10

Create Image :

इस स्टाइल के लिए आपको 2 मोतियों की लंबी माला चाहिए होगी। एक माला को आप गले में डबल लेयर करके डालें और दूसरी माला को आप बस मल्‍टी फोल्ड करके पेंडेंट की तरह लटका लें और पेंडेंट को सिक्योर करने के लिए पिन का प्रयोग करें।  

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

स्टाइल-2

Create Image :

अगर मोतियों की माला बहुत अधिक बड़ी है तो आप उसे मल्टी लेयर में पहन कर आखिरी लेयर को थोड़ा लंबा रखें और अंत में एक नॉट बांध दें। 

स्टाइल-3

Create Image :

लंबी मोतियों की माला को आप टाई की तरह भी पहन सकती हैं। इसके लिए माला को दोनों सिरों से पकड़ कर पीछे से गले में डालें और आगे दोनों सिरों को ट्विस्‍ट कर दें। आपकी इस तरह से मोतियों की माला को किसी टी-शर्ट या फिर सलवार सूट के साथ पहन सकती हैं।  (मोतियों की ज्वेलरी की केयर टिप्‍स)

स्टाइल-4

Create Image :

इस तस्‍वीर को ध्यान से देखें। तस्‍वीर में मॉडल ने एक लॉन्ग पर्ल नेकलेस को मल्टी लेयर में फोल्ड करके गले में पहना हुआ है। इस तरह से अगर आप भी मोतियों की माला को पहन रही हैं, तो आपको सभी लेयर्स की हाइट को कम से ज्यादा रखना चाहिए। 

स्टाइल-5

Create Image :

यह भी एक मल्टी लेयर पर्ल नेकलेस लुक है। बाजार में आपको काफी लेंथ की मोतियों की माला भी मिल जाएंगी। अगर आप थोड़ा अलग हट कर लुक चाहती हैं, तो पहले मोती की माला को मल्टी लेयर्स में पहने और फिर उसके ऊपर से मोतियों का चोकर पहन लें। 

इसे जरूर पढ़ें: इन 5 तरीकों से अलग-अलग ड्रेसेस के साथ पहनें अपनी Oxidised Jewellery

स्‍टाइल-6

Create Image :

आप शर्ट और स्वेटर के साथ भी मोतियों की माला पहन सकती हैं। खासतौर पर अगर आपके पास बड़े साइज की मोतियों की माला है, तो उसे डबल या ट्रिपल फोल्‍ड के साथ पहने। शर्ट अगर कॉलर वाली है, तो माला की सभी लेयर्स को कॉलर के नीचे से निकाल कर पहने। 

स्टाइल-7

Create Image :

अगर आपके पास छोटे साइज की मोतियों की माला है और आप उसे स्टाइलिश अंदाज में पहनना चाहती हैं, तो किसी डिजाइनर रिबन से आप बो बना सकती हैं। किसी भी कैजुअल ड्रेस के साथ आप इस तरह से मोती की माला को स्टाइल करके पहन सकती हैं। 

स्‍टाइल-8

Create Image :

लंबी मोती की माला को पहले ट्विस्ट करें और फिर उसे डबल फोल्ड करें। इसके बाद गले में डाल कर पीछे से दोनों सिरों को पिनअप कर लें। इस तरह से आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ मोती की माला पहन सकती हैं। (मोती असली है या नकली, ऐसे करें पहचान)

स्टाइल-9

Create Image :

मोती की माला को स्टाइल करने का यह बहुत ही आसान तरीका है। इसके लिए आपको दोनों सिरों से मोती की माला को पकड़ कर गले के पीछे से डालना है और आगे एक नॉट लगा देनी है।