हर महिला को सजने-संवरने का शौक होता है। महिलाओं के पास तरह-तरह का श्रृंगार का सामान होता है, जिसमें ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ तरह-तरह के गहने होते हैं। इन गहनों को पहन कर महिलाएं और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं।
वैसे तो बाजार में गहनों में बहुत सारी वैरायटी आपको मिल जाएगी, मगर मोतियों की माला का क्रेज महिलाओं को आज भी उतना ही है, जैसे पहले हुआ करता था। हालांकि, अब मोतियों की माला में भी आपको कई डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे लेकिन लंबी और गोल मोतियों वाली माला पहनने का शौक हर महिला में देखा जा रहा है।
बेस्ट बात तो यह है कि इस तरह की माला को आप कई तरह से स्टाइल भी कर सकती हैं। आज हम आपको मोतियों की माला को पहनने के 10 स्टाइलिश तरीके बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: ये गलतियां आपकी महंगी ज्वेलरी को कर सकती हैं खराब