कैटरीना अभी कितने साल की है...?
मालूम नहीं ना। हमें भी नहीं मालूम और हमें पता करना भी नहीं है क्योंकि वह वह अब भी 25 साल की दिखती हैं। वैसे भी वह कई सालों तक 25 साल की ही थीं और उन पर किसी ने उंगुली भी नहीं उठाई। क्योंकि वो हैं ही इतनी सुंदर और प्यारी। उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा भी कोई नहीं लगा पाता।
हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी उम्र से छोटी लगे। अगर आपका भी यही सपना है तो तुरंत पार्लर जाकर एक अच्छा सा हेयरस्टाइल लें। आप पर सूट करता हुआ सही हेयरकट आपके पूरे लुक को बदल देता है। वैसे भी आपको हर थोड़े-थोड़े महीने के बाद अलग-अलग तरीके का हेयरकट लेना चाहिए। तो इनमें से कोई एक हेयरकट लीजिए और अपनी उम्र से 10 साल छोटा लुक पाइए।