पार्टी में चाहती हैं नया लुक तो ट्राई करें ये केप ड्रेस

 पार्टी में कुछ नया पहनने का सोच रही है तो आप इस तरह की केप ड्रेस को पार्टी पहन सकती हैं।

new cape dress idea

पार्टी कोई भी हो आपका आउटफिट परफेक्ट होना चाहिए और इसके लिए लड़कियां खूब तैयारी भी करती हैं लेकिन कई बार ऐसा हैं जब पुराने आउटफिट की जगह कुछ नया ट्रॉय करने का सोचती हैं लेकिन इस दौरान आपको ये समझ नहीं आता कि आप पार्टी में किस तरह का आउटफिट पहने क्योंकि आपको कुछ आप्शन नहीं मिलता है लेकिन अब पार्टी में केप ड्रेस पहन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ केप ड्रेस दिखाएंगे जिन्हें आप पार्टी में पहन सकती हैं और इस केप ड्रेस में आपका लुक काफी बेहतरीन नजर आएगा। वहीं ये ड्रेस आपको आपके बजट के अनुसार मिल जाएंगी।

फ्लोवरल केप ड्रेस

latest cape dress

अगर आप लाइट कलर में कुछ ढूंढ रही हैं तो आप इस तरह की येलो कलर की फ्लोवरल केप ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेस में येलो फ्लोरल प्रिंट है और केप स्लीव्स हैं और ये ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरह की ड्रेस आपको कई सारेऑप्शन में मिल जाएगी जिन्हें आप आपने बजट के अनुसार खरीद सकती हैं और ये ड्रेस आपको ऑनलाइन और ऑफिस दोनों ही जगह मिल जाएंगी।

सिल्की केप ड्रेस

cape dress

अगर आप डार्क रंग में कुछ खोज रही हैं तो आप ब्लैक रंग की इस केप ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस जहां पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है तो वहीं इस ड्रेस को दिन की पार्टी में भी पहन सकती हैं। ये ड्रेस सिंपल हैं और सिल्क में है और ये ही ड्रेस की खासियत है। वहीं इस तरह की ड्रेस को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन काफी सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

स्लीव्स केप ड्रेस

cape dress new design

वहीं अगर आपको ब्लू रंग पसंद है तो आप इस तरह की ड्रेस भी पहन सकती हैं। ये ड्रेस भी फ्लोरल केप ड्रेस है और इस ड्रेस को आप पार्टी के दौरान पहन सकती है। वहीं इस तरह की ड्रेस आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इस तरह की ड्रेस को खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी सिल्क की ये साड़ियां, एक्ट्रेसस के लुक से लें आइडिया

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit : myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP