Early 20s में ट्राई कर सकते हैं अवनीत कौर के ये एथनिक लुक्स

Early 20s में अगर आप एथनिक लुक्स को ट्राई करते वक्त कोई फैशन मिस्टेक नहीं करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

 

how to style ethnic dresses

एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स को अगर सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो ये कमाल के लगते हैं। किसी भी लुक को स्टाइल करने से पहले बहुत सारी बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि ये आपके ऊपर परफेक्टली सूट करे। इनमें आपकी एज, आपका फिगर, आपकी कम्फर्ट और भी बहुत सारी चीजें मैटर करती हैं। 20s की शुरुआत में लड़कियां अपने लुक्स के साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट्स करने की कोशिश करती हैं। कैजुअल वियर को लेकर तो बहुत सारे ऑप्शन्स समझ में आ जाते हैं लेकिन एथनिक को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है। ऐसे में कई बार लड़कियां इस तरह का एथनिक ड्रेस अप ले लेती हैं कि वो अपनी उम्र से बड़ी नजर आने लगती है।

अगर आप भी किसी पार्टी, फंक्शन या और किसी ओकेजन के लिए कोई एथनिक आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं जो आपकी उम्र के हिसाब से सूट करे तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। एक्ट्रेस अवनीत कौर, जिनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वह अक्सर ही अपने स्टाइलिश लुक्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, इन एथनिक लुक्स को आप जरूर ट्राई कर सकती हैं।

फ्लोरल लहंगा-चोली

how to style a lehnga

आजकल इस तरह के फ्लोरल लहंगा-चोली काफी चलन में हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने डिजाइनर आउटफिट पहना है लेकिन इस तरह का लहंगा-चोली का सेट आपको आसानी से अपने बजट में मिल जाएगा। सहेली की शादी या फिर किसी फैमिली फंक्शन के लिए आप इस आउटफिट को पहन सकती हैं। (हूप इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन)

स्टाइल टिप- इस लुक के साथ हैंगिंग इयररिंग्स काफी अच्छे लगेंगे। इस लुक को और आकर्षक बनाने के लिए आप स्लीक बन सकती हैं। अगर आप इयररिंग्स को अवॉइड करना चाहती हैं तो चोकर के साथ भी ये लुक अच्छा लगेगा। खुले बाल भी इस लुक को कॉम्पलिमेंट कर सकते हैं।

कुर्ती-पैंट सेट

kurti styling ideas

कुर्ती-पैंट के सेट आजकल काफी ट्रेंड में है। खासकर यंग लड़कियां इसे पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। ये लुक जितना सिंपल होता है उतना ही क्लासी भी लगता है। इस तरह के कुर्ती-पैंट्स या कुर्ती-प्लाजो के सेट्स आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। सिंपल सेट्स पर हैवी दुपट्टे भी काफी अच्छे लगते हैं। (कुर्ती को कैसे करें स्टाइल)

स्टाइल टिप- इसे स्टाइल करने के लिए आप लॉन्ग इयररिंग्स को पहनें। माथे पर छोटी की बिंदी और खुले बालों के साथ ये लुक कमाल का लगता है। गले में आप कोई पतली से चेन पेंडेंट के साथ पहन सकती हैं। इस लुक के साथ ट्रांसपेरेंट हील्स अच्छी लगेंगी। अगर आप हील्स नहीं पहनना चाहती हैं तो जयपुरी या कोल्हापुरी चप्पल भी पहन सकती हैं।

लाइट वर्क वाली साड़ी

avneet kaur ethnic looks

साड़ी तो हर एज ग्रुप वाली महिलाओं पर फबती है। लेकिन अगर आप यंग एज में साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं और आपने पहले कभी साड़ी नहीं पहनी है तो ज्यादा हैवी साड़ी ना लें। इसे बांधने में दिक्कत आएगी। लाइट वर्क वाली साड़ी हैवी ब्लाउज के साथ काफी अच्छी लगती हैं और ये ट्रेंड में भी हैं। (साड़ी पहनने के टिप्स)

यह भी पढ़ें- दिल्ली के इन सस्ते मार्केट से खरीदेंगी साड़ियां तो डिज़ाइनर साड़ियों को जाएंगी भूल

स्टाइल टिप- हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ ये साड़ी स्टाइलिश लगती है। आप कंट्रास्ट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। ये लुक अगर आप किसी पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए ये ले रही हैं तो चांद बालियां इस लुक के साथ अच्छी लगेंगी। खुले बालों के साथ आप इस लुक को और आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आप फैशन और स्टाइल से जुड़ी कोई और जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक ट्रेंडिंग स्टाइल की जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Courtersy- Instagram/Avneet kaur

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP