Suit For 35 Plus: 35 के बाद ट्राई करें एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स, मिलेगा परफेक्ट पार्टी लुक

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसे अलग-अलग तरह से ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए आप सेलेब्रिटीज के लुक्स को भी री-क्रिएट कर सकती हैं।

trisha krishnan inspired  salwar suit designs

सलवार-सूट में आपको फैंसी से लेकर प्लेन डिजाइन में मार्केट में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। ज्यादातर डिजाइन के लिए हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को फॉलो करते हैं। वहीं 35 के बाद अक्सर हम अपने लिए सूट के पैटर्न को चुनते समय कंफ्यूज हो जाते हैं।

एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के सलवार-सूट लुक्स को आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इनके यह लुक्स किसी भी तरह की पार्टी या फंक्शन के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। तो आइये देखते हैं 35 के बाद पहनने के लिए एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के कुछ फैंसी सलवार-सूट लुक्स, जिन्हें आप आसानी से री-क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

ब्लैक कलर सूट डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Trish (@trishakrishnan)

ब्लैक कलर बॉडी को काफी स्लिम लुक देने में मदद करता है। इस तरह के सूट के साथ में आप कलर कंट्रास्ट के लिए लाल, गोल्डन, ग्रीन, व्हाइट जैसे रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर शिरीन सहाना ने डिजाइन किया है। इस तरह का सूट आप प्लेन कपड़ा और लेस की मदद से खुद भी सिलवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें :Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

फ्लोरल दुपट्टा सूट

floral dupatta suit

अगर आप ज्यादा वजन वाले दुपट्टे को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह से फ्लोरल प्रिंट वाले डिजाइन के दुपट्टे को प्लेन सूट के साथ में पहन सकती हैं। इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर अर्चना जाजू ने डिजाइन किया है। दिन के फंक्शन के लिए यह सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ आप हेयर बन बनाकर बालों में गजरे को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

लेस वर्क सूट डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Trish (@trishakrishnan)

लेस वर्क को आप इस तरह से नेकलाइन के अलावा घेरे में भी लगवा सकती हैं। डिजाइनर यक्सी दीप रेड्डी ने इस सिल्क सूट को डिजाइन किया है। इस तरह के सूट के साथ में आप गोल्डन कलर के नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह का सूट आपको 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप मेकअप को ग्लॉसी रखें।

अगर आपको तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP