फैशन के बदलते ट्रेंड में अनारकली सूट हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहा है। इसकी खासियत यह है कि यह हर उम्र और हर बॉडी टाइप की महिलाओं पर अच्छा लगता है। जहां पहले लंबे अनारकली सूट का ट्रेंड ज्यादा देखा जाता था, वहीं अब शॉर्ट अनारकली सूट डिजाइंस भी महिलाओं की पसंद बन चुके हैं। बाजार में आपको इनमें इतनी सारी वेराइटी मिल जाएगी कि उनमें से एक चुनाव करना आपको मुश्किल लगेगा। इन कुर्तियों को आप खासकर ऑफिस, कॉलेज, पार्टी या शादी जैसे मौकों के लिए चुन सकती हैं। यह एक बेहतरीन आउटफिट विकल्प है, जो आपको स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक देता है।
शॉर्ट अनारकली सूट न सिर्फ पहनने में आरामदायक होता है बल्कि इसे अलग-अलग बॉटम्स के साथ स्टाइल करके आप नया लुक भी पा सकती हैं। यदि आपको भी इन्हें स्टाइल करने के बेहतरीन टिप्स जानने हैं, तो आपको एक बार इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए। अगर आपने अब तक शॉर्ट अनारकली सूट नहीं पहने हैं, तो इन टिप्स को जानने के बाद आप से रहा नहीं जाएगा और आप वीकेंड पर ही शॉपिंग करने मार्केट जा सकती हैा। तो चिलए शॉर्ट अनारकली सूट डिजाइंस के शानदार विकल्प देंखें और उनहें अलग-अलग बॉटम के साथ टीमअप करने के टिप्स जानें।
अगर आप ऑफिस या कॉलेज के लिए एक एलिगेंट और कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं, तो शॉर्ट अनारकली सूट को सिंपल सलवार के साथ पेयर करें। यह कॉम्बिनेशन आपको क्लासिक और सोबर लुक देगा। आप कॉटन, जॉर्जेट या रेयॉन फैब्रिक के शॉर्ट अनारकली सूट चुन सकती हैं। इसमें पेस्टल शेड्स, लाइट पिंक, पीच, स्काई ब्लू बहुत ही बेहतरीन लगते हैं। ट के साथ दुपट्टे को सिंपल तरीके से कंधे पर डालें या बेल्ट स्टाइल में कैरी करें। बिना दुपट्टे के भी आप इस तरह के सूट सेट को कैरी कर सकती हैं। पंजाबी जूती या कोल्हापुरी चप्पल पहनकर आप अपने स्टाइल को कंप्लीट कर सकती हैं।
अगर आप कुछ डिफरेंट और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो शॉर्ट अनारकली सूट को धोती पैंट के साथ पेयर करें। ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देने के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है। खासकर पार्टीज और फेस्टिव के मौकों के लिए यह एकदम परफेक्ट है। बेस्ट बात तो यह कि इस तरह के बॉटम के साथ आप जब शॉर्ट अनारकली कुर्ती पहनती है, तो दोनों ही आउटफिट्स अपनी-अपनी तरह से फोकस हो पाते हैं। आप सिल्क, शिफॉन या क्रेप फैब्रिक में धोती पैंट का चुनाव कर सकती हैं। लाइट कुर्ती के साथ ब्राइट शेड्स जैसे रेड, मस्टर्ड येलो, रॉयल ब्लू बहुत ही अच्छे लगते हैं। गर सूट पर हेवी एम्ब्रॉयडरी है, तो सिंपल धोती पैंट चुनना समझदारी का निर्णय होगा। ल्स या मोजरी पहन कर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
शॉर्ट अनारकली सूट और डिजाइनर पलाजो की जोड़ी आपको ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक का बेहतरीन ब्लेंड देती है। यह लुक खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ग्रेसफुल और ट्रेंडी लुक चाहती हैं।इसके लिए आप ऑर्गेंजा या जॉर्जेट फैब्रिक का प्लाजो पहन सकती हैं। स लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए बेल्ट और स्टाइलिश दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। एथनिक हील्स या स्टाइलिश सैंडल भी इस तरह के आउटफिट के साथ बहुत ही कमाल के लगते हैं।
अगर आप शादी या किसी ग्रैंड इवेंट के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो शॉर्ट अनारकली सूट को शरारा या फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ टीमअप करें। यह आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक देगा।आप कॉटन कुर्ती कर रही हों या फिर शिफॉन की इसके साथ वेलवेट और बनारसी सिल्क फैब्रिक का शरारा या स्कर्ट बहुत ही अच्छा लगेगा। आप अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनने के लिए हेवी ज्वेलरी और क्लच बैग कैरी कर सकती हैं एम्बेलिश्ड जूती या हाई हील्स। के साथ इस लुक को कंप्लीट करके सभी को अपने फैशन सेंस का दीवाना बना सकती हैं।
शॉर्ट अनारकली सूट डिजाइंस फैशन ट्रेंड में काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इन्हें आप अलग-अलग बॉटम्स जैसे सलवार, पलाजो , धोती पैंट, शरारा या स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
फैशन और स्टाइल से जुड़े और भी लेख हरजिंदगी में पढ़ें। इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। आपके विचार भी हमारे लिए बहुत कीमती हैं, इसलिए ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने मन की बात लिखें और हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।