Kaftan Dress latest Designs: वेकेशन पर दिखेंगी खूबसूरत, स्टाइल करें ये 4 तरह की काफ्तान ड्रेस

Kaftan Dress: वेकेशन पर जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जरूरी है कि आप वहां पर पहनने के लिए अच्छे और स्टाइलिश काफ्तान ड्रेस को खरीदें। इससे लुक अच्छा लगेगा।
image

Kaftan Dress Style: वेकेशन पर जाना हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन जब वहां पर पहनने के लिए कपड़ों की बात आती है, तो सबसे पहले हम जींस और टी शर्ट को अपने बैग में रखते हैं। इसके बाद हम कुछ ऐसी कुर्ती या ड्रेस को रखते हैं, जो प्रिंटेड या प्लेन होती है। लेकिन इस बार आप डिजाइन को चेंज करें। वेकेशन पर पहनने के लिए खरीदें काफ्तान ड्रेस। ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देंगी। ड्रेस को स्टाइल करके आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की ड्रेस को आप स्टाइल कर सकती हैं।

काफ्तान ड्रेस के 4 डिजाइंस

टाई ऐड डाई प्रिंट वाली काफ्तान ड्रेस

आप टाई ऐड डाई प्रिंट वाली काफ्तान ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगेगी। ये लाइट फैब्रिक से डिजाइन की जाती है इसलिए इसमें आपको गर्मी भी कम लगेगी। साथ ही, आप इसे स्टाइल करके लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं। इसे आप सिंपल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। इस तरह की ड्रेस में प्रिंट भी अच्छा मिलेगा। मार्केट में इस तरह की ड्रेस 300 से 700 रुपये में मिल जाएगी।

Tye and dye print dress

प्लेन वाली काफ्तान ड्रेस

वेकेशन पर अच्छी नजर आएंगी। जब आप ये प्लेन डिजाइन वाली काफ्तान ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आप साटन के फैब्रिक में खरीदें, ताकि आप अच्छी लगे। इसके साथ सिंपल डिजाइन वाली ज्वेलरी और मेकअप लुक को सिंपल रखें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

plain dress (2)

डबल कलर वाली काफ्तान ड्रेस

ड्रेस में आप डबल कलर वाले ऑप्शन मिल जाएंगे। इस तरह की ड्रेस में ऊपर की तरफ प्लेन डिजाइन मिलेगा। नीचे की तरफ प्रिंटेड पैटर्न मिलेगा। इससे लुक और भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देंगी। मार्केट में आपको इस तरह की ड्रेस कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक में मिल जाएगी।

double shade dress

इसे भी पढ़ें: Kaftan Dress: गोवा में न्यू ईयर पार्टी करने का है प्लान तो इसके लिए काफ्तान ड्रेस को जरूर करें कैरी, ऐसे करें स्टाइल

प्रिंटेड डिजाइन वाली काफ्तान ड्रेस

आप जब भी लुक को क्रिएटिव बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप प्रिंटेड डिजाइन वाली काफ्तान ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इससे आपका लुक भी क्रिएटिव लगेगा। मार्केट में इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसके साथ आप बेल्ट, हील्स और हूप्स इयररिंग्स को वियर करें। इससे हम अच्छे लगेंगे।

printed dress (4)

इस बार वेकेशन पर पहनने के लिए इस काफ्तान ड्रेस को स्टाइल करें। इस तरह के ड्रेस डिजाइंस अच्छे लगेंगे। कलर और पैटर्न आपको अलग-अलग मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:काफ्तान ड्रेस पर खर्च करने की बजाए फॉलो करें ये स्टेप्स, तैयार हो जाएगा नया ऑउटफिट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, Rajoria Instyle, SQew,4427 clothing, EARTH O FAB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP