प्लस साइज लड़कियां अधिकतर आउटफिट को लेकर काफी परेशान रहती है। चाहें ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न ड्रेस उन्हें हर वक्त कपड़ों को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है। अगर आप भी हेल्दी है और अपने लिए आउटफिट नहीं डिसाइड कर पा रही हैं, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेडीशनल आउटफिट बताएंगे, जिसे पहनकर आप अपनी खूबसूरती का रंग बिखेर सकती हैं। यही नहीं इन कपड़ो में आप ज्यादा मोटी भी नहीं लगेगी। आइए जानते हैं इन ट्रेडीशनल आउटफिट के बारे में।
अगर आप भी बढ़ते फैट की वजह से अपने आउटफिट डिसाइड नहीं कर पाती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन आउटफिट बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप भी खूबसूरत लग सकती है। अपनी खूबसूरती में रंग भरने के लिए आप यह वाइन कलर का एथनिक गाउन ट्राई कर सकती हैं। इस गाउन में आप ज्यादा मोटी नहीं लगेगी और खूबसूरत भी दिखेंगी। राउंड नेक के साथ आप इस गाउन को बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती है। इस गाउन के साथ आप मैचिंग दुपट्टा जरूर शामिल करें।
अगर आप प्लस साइज लहंगा देख रही हैं, तो आपके लिए ये व्हाइट और पर्पल प्रिंटेड लहंगा चोली के साथ दुपट्टा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस लहंगे को बाजार से कपड़ा खरीद कर टेलर की मदद से बनवा सकती हैं या आपको यह लहंगा ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाएगा। ऑनलाइन इसकी कीमत 5000 रुपए तक हो सकती है। आप इस लहंगे की चोली को एल्बो तक स्लीव्स के साथ तैयार कर सकती है। इस लहंगे के साथ आप अपने हाथ में घड़ी और व्हाइट स्टोन फिंगर रिंग के साथ मैचिंग झुमके कैरी कर सकती है।
अगर आप घर के किसी फंक्शन के लिए आउटफिट खोज रही है और आपको प्लस साइज ट्रेडिशनल ड्रेस पहननी हैं, तो आपके लिए ये पर्पल और पिंक कलर का प्रिंटेड को ऑर्ड सेट एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस वी नेक, थ्री क्वार्टर स्लीव्स के साथ इस को ऑर्ड सेट को बाजार से कपड़ा लाकर तैयार करवा सकती है। इसके अलावा आप इस ड्रेस को ऑनलाइन भी खरीद सकती है यह ड्रेस आपको ऑनलाइन 1199 रुपए में मिल जाएगी। आप चाहे तो इस ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वैलरी सेट भी कैरी कर सकती है यह आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा।
अगर आप अनारकली सूट की तलाश में है और खूबसूरत भी दिखाना चाहती हैं, तो आपके लिए यह पर्पल एथनिक अनारकली सूट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस सूट को वी नेक और लॉन्ग स्लीव्स के साथ बनवा सकती हैं या आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ऑनलाइन यह आपको 2859 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। इस अनारकली सूट के साथ आप मैचिंग दुपट्टा और ज्वेलरी सेट भी कैरी कर सकती हैं। यही नहीं आप चाहें तो इस सूट के साथ अपने बालों को कर्ल करवा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Anarkali Suit: खास इवेंट के लिए परफेक्ट हैं ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले अनारकली सूट, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: myntra/JATRIQQ/RADHVI BIZ/A PLUS BY AHALYAA
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।