करवा चौथ पर ऐसे पहनें लाल रंग का सूट, लगेंगी खूबसूरत

अगर आप भी करवा चौथ पर लाल रंग के सूट को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं, तो कुछ ऐसी टिप्स हैं। जिसे आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए। इससे आपका लुक भी अच्छा लगता है। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देती हैं।
image

लाल रंग का सूट करवा चौथ पर पहनने के बाद अच्छा लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह लाल रंग सुहागिन महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना कर देता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसमें लुक थोड़ा अलग भी दिखाई देता है। इससे हम अजीब लगने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सही तरीके से लाल रंग के सूट को स्टाइल करें। इससे आप नई-नवेली दुल्हन की तरह सुंदर नजर आएंगी। साथ ही, आपका लुक सबसे अलग लगेगा।

सूट के साथ करें लाइट मेकअप

Suit style with light makeup

लाल रंग वैसे भी ब्राइट कलर होता है। इस कलर को पहनने के बाद रंग खिल उठता है। ऐसे में अगर आप डार्क मेकअप करते हैं, तो इससे लुक और भी अजीब लगने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका कलर कॉम्पलेक्शन डार्क होने लगता है। फिर यह आपके पूरे लुक को खराब कर देता है। ऐसे में कोशिश करें की मेकअप को लाइट रखें, ताकि सूट का रंग उभरकर नजर आए। साथ ही, आप सुंदर दिखाई दें। इस तरह के सूट को आप भी करवा चौथ पर अच्छे से स्टाइल कर पाएंगी।

हैवी रेड सूट के साथ कम ज्वेलरी करें स्टाइल

Jewellery style ideas

अगर आपको लुक परफेक्ट तरीके से क्रिएट करना है, तो इसके लिए हैवी रेड कलर सूट के साथ कम ज्वेलरी को वियर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक सिंपल भी नहीं लगेगा। साथ ही, अलग दिखाई देगा। इसे तरह के सूट के साथ आप चोकर सेट, मांग टिका या मंगलसूत्र के साथ इयररिंग्स और मांग टीका लगा सकती हैं। इससे भी आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। आप इस तरह की ज्वेलरी को किसी भी मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं। यह आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें : फेस्टिवल सीजन में चाहती हैं चांद-सा लुक तो वियर करें कुर्ती के साथ शरारा

लाइट फैब्रिक वाले दुपट्टे को करें स्टाइल

Light fabric dupatta

अगर आपको लाल रंग के कपड़ों को स्टाइल करना है, तो इसके साथ आप लाइट दुपट्टे को स्टाइल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर सूट में हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क होगा, तो इससे सूट अच्छा और अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा। आप इसके लिए जॉर्जेट या नेट का दुपट्टा खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। साथ में आप बैंगल्स और रिंग को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपका स्टाइल भी चेंज हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर देसी लुक के लिए स्टाइल करें ये पंजाबी सूट, देखें डिजाइंस

इस बार इन तरीकों से आप सूट को स्टाइल करेंगी, तो इससे आप खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही, आपका लुक भी चेंज लगेगा।


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP