herzindagi
stains on silk saree tips

सिल्‍क साड़ी पर लगे अलग-अलग दागों को कैसे करें दूर

महंगी सिल्‍क साड़ी पर लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप भी इस्तेमाल कर सकती हैं ये आसान घरेलू नुस्‍खे। 
Editorial
Updated:- 2023-02-07, 16:20 IST

सभी फैब्रिक्स में रेशम को सबसे ज्यादा डेलिकेट माना गया है। इसलिए इसके रख-रखाव और साफ-सफाई को लेकर बहुत अधिक ध्‍यान रखना जरूरी है। हालांकि, रेशम की बहुत सारी वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी। हर तरह की सिल्‍क साड़ी को रखने के अलग-अलग तरीके होते हैं।

मगर यदि सिल्क की साड़ी में दाग-धब्बे लग जाते हैं, तो क्या करना चाहिए इसे लेकर कई लोगों को सही जानकारी नहीं होती है। सही जानकारी के अभाव में अगर आप सिल्‍क साड़ी को खुद से वॉश कर रही हैं, तो वह खराब भी हो सकती है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी मेहंगी सिल्‍क साड़ी में किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे लग गए हैं तो आपको उन्हें रिमूव करने के लिए क्या करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Sweatshirt पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के आसान टिप्स

tips and tricks to remove stains on silk saree

दाग लगते ही क्या करें?

  • सिल्क की साड़ी में किसी भी प्रकार का दाग लगते ही आपको सबसे पहले उसे पेपर टॉवल को पानी में भिगो कर हल्‍के हाथों से पोछा ना चाहिए।
  • अगर हो सके तो साड़ी में सॉफ्ट डिटर्जेंट (कपड़ों को क्लीन करने के टिप्‍स) मिलाकर आप उसे पानी में कुछ देर के लिए भिगो कर रख दें। ऐसा करने से जो भी दाग साड़ी पर लगा है उसके कण रेशम के धागे पर गहरी तक नहीं जम पाएंगे।
  • दाग गहरा लग गया है और आसानी से घर वाली धुलाई से नहीं जाने वाला है, तो आपको बिना देरी के उसे तुरंत ही ड्राई क्लीन के लिए दे देना चाहिए।

घर में कैसे करें सिल्क की साड़ी की सफाई?

  • अगर आप घर पर ही सिल्क की साड़ी धोने का मन बना रही हैं तो पहले तो यह जान लें कि आपको इसे सॉफ्ट डिटर्जेंट से ही वॉश करना होगा।
  • सिल्क की साड़ी के धागों को कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए उसे हाथों से रगड़ने की जगह केवल डिटर्जेंट के पानी में डाल दें। जहां दाग लगा हुआ है वहीं पर हल्‍के हाथों से साड़ी को रगड़ें।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको आपको सिल्क की साड़ी ठंडे पानी में ही वॉश करनी है। गरम पानी से अगर आप सिल्क की साड़ी को वॉश करती हैं, तो वह खराब भी हो सकती है।
  • सिल्क की साड़ी को आपको ब्रश से भी नहीं रगड़ना चाहिए क्योंकि उसके धागे बहुत ज्यादा नाजुक होते हैं और ब्रश से साड़ी को रगड़ने से वह टूट सकते हैं और साड़ी फट सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: Suede जैकेट को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स, जानें

ghrelu nuskhe to remove stains on silk

सिल्क की साड़ी पर लगे दाग को हटाने के घरेलू नुस्‍खे

  • आप सिल्‍क की साड़ी में जहां भी दाग लगा है उसे व्हाइट विनेगर से साफ कर सकती हैं। आपको विनेगर में पानी मिलाना होगा और फिर कॉटन को इस मिश्रण में डिप करके दाग को हल्‍के हाथों से साफ करें।
  • आप नींबू के रस से भी दाग को रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए आपको नींबू के रस को पहले पानी में मिक्स करना होगा और फिर उस मिश्रण से आप दाग को साफ करें।
  • आप पेट्रोल के इस्तेमाल से भी सिल्क की साड़ी में लगे दाग को रिमूव कर सकती हैं, मगर आपको केवल 2 बूंद पैट्रोल को कॉटन बॉल में डालकर फिर आपको साड़ी पर लगे दाग को रिमूव करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।