न्यू ईयर पार्टी में करना है रॉक तो हिना खान के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में अपने लुक्स से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं तो हिना खान के इन लुक्स से आईडिया ले सकती हैं।

hina khan new year party main

न्यू ईयर पार्टी में हर लड़की कुछ खास व अलग पहनना चाहती है, लेकिन उसे समझ नहीं आता है कि वह खुद को स्टाइल किस तरह करे। हो सकता है कि आप भी इसी कशमकश में हों। ऐसे में आपको एक्ट्रेस हिना खान के लुक्स को देखना चाहिए। छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक का सफर तय करने वाली हिना खान ने परदे पर भले ही कई तरह के रोल्स अदा किए हों, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद ही स्टाइलिश हैं और यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से आसानी से पता चलता है। हिना खान वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर आउटफिट को बेहद ही यूनिक तरह से कैरी करती हैं। ऐसे में न्यू ईयर पार्टी में आप चाहे वेस्टर्न वियर कैरी करना चाहें या फिर इंडियन वियर, हिना खान के लुक्स से आपको कई बेहतरीन आईडियाज मिल जाएंगे। तो चलिए आज इसे लेख में हम आपको हिना खान के कुछ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो न्यू ईयर पार्टी के लिए एक अच्छा आईडिया हो सकते हैं-

व्हाइट एंड पिंक गाउन

hina khan new year party inside

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में एक फेमिनिन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आपको हिना खान का यह लुक देखना चाहिए। इस लुक में हिना ने alpana_neeraj ब्रांड का लाइट पिंक गाउन कैरी किया है, जिसमें व्हाइट कलर से डिटेलिंग की गई है। इस स्लीवलेस गाउन के शोल्डर पर पफ लुक इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। इस डीप नेक गाउन के साथ हिना ने bootmaker.in ब्रांड के हील्स कैरी किए है। वहीं मेकअप को हिना ने काफी सॉफ्ट रखा है और हेयर्स में बन लुक बनाया है।

व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट

hina khan new year party inside

हिना खान का यह लुक बेहद ही स्टाइलिश है। अगर आप न्यू ईयर पर एक स्टेटमेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हिना खान का यह लुक जरूर देखना चाहिए। इस लुक में हिना ने officialswapnilshinde ब्रांड का व्हाइट एंड ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया है। इस शार्ट आउटफिट के लूज स्लीव्स इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ हिना ने मैचिंग व्हाइट एंड ब्लैक लॉन्ग बूट्स कैरी किया है। वहीं एसेसरीज में हिना ने हूप्स ईयररिंग्स टीमअप किए हैं। वहीं हेयर्स में हिना ने हाफ अप एंड हाफ डाउन हेयरस्टाइल बनाया है।

इसे जरूर पढ़ें: अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में कृति सेनन की तरह करें ड्रेस स्टाइल

ब्लैक साड़ी लुक

hina khan new year party inside

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप न्यू ईयर पार्टी में केवल वेस्टर्न वियर ही पहन सकती हैं। अगर आप पार्टी में इंडियन वियर पहनना चाहती हैं तो हिना का यह साड़ी लुक कैरी कर सकती हैं। इस लुक में हिना ने रॉ मैंगो ब्रांड की ब्लैक साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने येलो कलर के ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। अपने लुक को खास बनाने के लिए हिना ने साड़ी के पल्लू को एक डिफरेंट तरीके से कैरी किया है। वहीं इस साड़ी के साथ हिना ने ऑक्सीडाइज ज्वैलरी को टीमअप किया है, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है। मेकअप में हिना ने मस्टर्ड येलो व लाइट ब्राउन आईशैडो को कैरी किया है और चीक्स व नोज को हाईलाइट किया है। इस लुक में हिना ने मैसी लो बन बनाया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP