ब्लैक कलर एक ऐसा कलर है, जिसे हर महिला पहनना पसंद नहीं करती। कुछ को लगता है कि यह कलर उन पर सूट नहीं करेगा तो कुछ को समझ ही नहीं आता कि वह इसे किस तरह टीमअप करके पहनें। ऐसे में वह ब्लैक कलर से बचना पसंद करती हैं या फिर पूरी तरह ब्लैक कलर नहीं पहनतीं। बस उनकी ड्रेस में कहीं-कहीं ब्लैक नजर आता है। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में आता है, जो ब्लैक को बोरिंग और डल समझती हैं तो आप गलत है।
इसे जरूर पढ़ें- प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस का लुक बिगड़ा और किसका संवरा, देखें
ब्लैक कलर को तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी काफी पसंद करती हैं और कई बार उन्हें ब्लैक कलर की ड्रेस में स्पॉट किया जाता है। यह बॉलीवुड दीवाज ब्लैक कलर को भी इतने बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं कि इन्हें देखने वाला बस देखता ही रह जाए। किसी भी कलर की खूबसूरती तभी निखरकर आती है, जब आप उसे सही तरह से पहनती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन बॉलीवुड अदाकाराओं के ब्लैक कलर ड्रेस लुक को दिखाते हैं, जिसे देखने के बाद आप भी इस कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहेंगी-
माधुरी दीक्षित
अगर आप किसी पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं और ब्लैक में कुछ बेहद ग्रेसफुल पहनना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में माधुरी साड़ी में भी गजब ढा रही हैं। माधुरी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई ब्लैक फ्लोरल एम्ब्रॉइडेड साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। मैरिड महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन पार्टीवियर लुक हो सकता है। अपनी साड़ी को माधुरी दीक्षित ने रूबी व पर्ल ईयररिंग्स व टू लेयर रूबी फ्लोरल नेकपीस के साथ टीमअप किया है। वहीं अगर बात मेकअप की हो तो माधुरी ने मेकअप को मिनिमम ही रखा है।
करीना कपूर
करीना कपूर बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी भी परहेज नहीं करतीं। उनके इस ब्लैक कलर के सूट को देखकर आपको अंदाजा हो ही गया होगा। इस लुक में करीना कपूर खान के निखिल थम्पी द्वारा डिजाइन किए टक्सेडो को पहना है। इस सूट की बाजुओं को एक माॅडर्न ट्विस्ट दिया गया है। यह मिसमैच लुक देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
कृति सेनन
बेहद कम समय में अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाली कृति का स्टाइलिंग सेंस भी जबरदस्त है। कृति ने इस लुक में ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। Gauri & Nainika द्वारा डिजाइन की गई इस वन शोल्डर ड्रेस की एक स्लीव्स को पफ्ड लुक दिया गया है। वहीं ड्रेस पर व्हाइट डॉट डिटेलिंग की गई है, जिससे ड्रेस की खूबसूरती निखरकर सामने आ रही है। वहीं अगर मेकअप की बात करें तो कृति ने इस ड्रेस के साथ स्मोकी आईज विद न्यूड लिप्स रखे हैं। वहीं बालों को मेसी टॉप बन लुक दिया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड में छाई सबसे कम उम्र की ये 5 एक्ट्रेसेस, लाखों दिलों की हैं धड़कन
काजोल
अगर आप किसी पार्टी में ब्लैक कलर पहनने का मन बना रही हैं तो काजोल के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में काजोल ने ब्लैक कलर की फ्रंट स्लिट सीक्वेन ड्रेस को पहना है, जिसके कारण काजोल ने लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए हैं। वहीं अगर बात मेकअप की हो तो काजोल ने आईज को हाईलाइट किया है तथा बालों को पोनीटेल लुक दिया है। किसी नाइट पार्टी के लिए काजोल का यह लुक एकदम परफेक्ट है।
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों