Earrings Designs With Short Hair: छोटे बालों के साथ परफेक्ट लुक देंगे इयररिंग्स के ये नए डिजाइंस

अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आप छोटे बालों के साथ इयररिंग्स के डिजाइन को चुनते समय फेस शेप का भी खास ख्याल रखें।

stylish earrings design with short hair

लुक को स्टेटमेंट देने के लिए हम स्टाइलिंग पर खास ध्यान देते हैं। इसके लिए हम कई तरह के इयररिंग्स को लुक के हिसाब से चुनकर पहनते हैं। वहीं इयररिंग्स के डिजाइन को चुनने के लिए केवल आउटफिट का कलर कॉम्बिनेशन या पैटर्न ही नहीं, बालों की लेंथ का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है।

स्टाइलिंग करते समय जानकारी कम होने के कारण कई गलतियां कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ खास डिजाइंस जो खासकर छोटे बालों के साथ स्टाइलिश लुक देने में आपकी मदद करेंगे। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

pearl design earrings

पर्ल वर्क कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इसमें आपको कई तरीके के डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके बाल छोटे हैं तो मीडियम साइज के ड्राप इयररिंग्स को चुन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 50 से 150 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : चेहरे के आकार के हिसाब से चुनें झुमकी इयररिंग्स, दिखेंगी खूबसूरत

चैन डिजाइन इयररिंग्स

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

किसी पार्टी में जा रही हैं तो इस तरीके की लॉन्ग सिंगल चैन वाले इयररिंग्स पहन सकती हैं। इस तरीके में आपको स्टोन और डायमंड में काफी आर्टिफिशियल डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह का डिजाइन आपको काफी मॉडर्न लुक देने में सहायता करेगा।

हूप डिजाइन इयररिंग्स

hoop earrings

हम सभी रोजाना के लिए कई तरह के हूप इयररिंग्स पहनना पसंद करते हैं। हालांकि यह आपको काफी सस्ते दामों में आसानी से मिल जाएंगे। छोटे बालों के साथ आप डबल चैन वाले छोटे साइज के हूप्स पहन सकती हैं और इसके अलावा आप थोड़े चौड़े डिजाइन वाले मीडियम साइज के हूप्स इयररिंग्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : चांदबाली स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके लुक में लगाएंगे चार चांद

स्टड्स इयररिंग्स

View this post on Instagram

A post shared by SIFRA (@kritisanon)

स्टड्स में आपको काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके बाल छोटे हैं तो गोल या फ्लावर वाले मीडियम साइज और मीडियम चौड़े डिजाइन को चुन सकती हैं। इसके लिए आप 3डी लुक वाले इयररिंग्स भी चुन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 50 से 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको छोटे बालों के साथ परफेक्ट लुक पाने के लिए इयररिंग्स के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit: etsy, everstylish, instagram/kritisanon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP