herzindagi
Winter Party Outfits

Denim Dresses: विंटर पार्टीज में कंफर्ट और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं ये डेनिम ड्रेसेस, आप भी करें ट्राई

Denim Dresses Looks: विंटर पार्टीज में यदि आपको कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक चाहिए तो आज हम आपके लिए कुछ डिफरेंट स्टाइल डेनिम ड्रेसेस लेकर आएं हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर खुद को फैशनेबल बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-06, 19:53 IST

Denim Dresses Looks: विंटर सीजन में हमें खुद की स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी सोचना पड़ता है। दरअसल, इस मौसम में हमें खुद को ठंड से बचाने के साथ गॉर्जियस भी दिखना होता है। ऐसे में हमें ऑउटफिट सलेक्शन को लेकर काफी परेशानी होती है। वहीं अगर इस वेदर में आपको किसी पार्टी में जाना हो, तो ऐसे में स्टाइल के साथ समझौता करना थोड़ा मुश्किल होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ डिफरेंट स्टाइल डेनिम ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप विंटर पार्टीज में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इन ड्रेसेस में आप ठंड से तो बचेंगी ही साथ ही आपका ग्लैमरस अंदाज भी दिखेगा।

डेनिम फैब्रिक कैजुअल पार्टीज, बर्थडे पार्टी, फैमिली गेट-टुगेदर हर मौके लिए बेस्ट रहता है। इनको कैरी करके आप हमेशा स्टाइल आइकन के तौर पर नजर आएंगी। आजकल मार्केट में तरह-तरह की डेनिम ड्रेसेस, जैकेट और यहां तक कि जंपसूट भी मिल रहे हैं। यह ड्रेसेस पहनने के बाद एकदम क्लासी लुक देते हैं।

लांग बॉडीकॉन डेनिम गाउन

tamanna denim dress

हाल में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लांग बॉडीकॉन डेनिम गाउन में अपना लुक शेयर किया है। अभिनेत्री के इस लुक से आप विंटर पार्टीज का आइडिया ले सकती हैं। इसके संग आप गोल्डन कलर के इयररिंग और ओपन कर्ल हेयर लुक ट्राई कर सकती हैं। वहीं ब्लैक कलर की हील्स से आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Denim Saree Ideas: दिखना चाहती हैं अलग तो पहनें डेनिम साड़ी, जानें लुक को कैसे बनाएं स्टाइलिश

शार्ट फुल स्लीव्स डेनिम ड्रेस

short dress

यदि आपको क्लासी और स्मार्ट दिखना है तो उसके लिए आप इस तरह की शार्ट फुल स्लीव्स डेनिम ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ लांग बूट परफेक्ट मैच रहेंगे। इयररिंग में आप हूप्स या कुछ फंकी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगी।

डेनिम जंपसूट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by S U K R I T I G R O V E R (@sukritigrover)

आजकल डेनिम जंपसूट भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आप चाहे तो खुद को डेनिम जंपसूट से भी ग्लैमरस टच दे सकती हैं। इसके साथ आप शिल्पा शेट्टी की तरह हाई पौनी गोल्डन इयररिंग से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फुटवियर में आप इसके साथ शूज पेयर कर सकती हैं।

ऑल डेनिम लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

आप विंटर पार्टीज में अट्रैक्टिव दिखने के लिए कृति सेनन की डेनिम जींस, क्रॉप टॉप और डेनिम जैकेट लुक को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ हॉट रेड लिपस्टिक शेड लूज पौनी आपको फ्रेश लुक देगी। साथ ही पेंसिल हील ब्लैक वेलवेट हील्स इस ऑउटफिट के संग परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।

डेनिम स्कर्ट-टॉप

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

डेनिम स्कर्ट गर्मियों से लेकर सर्दी हर मौसम में बिकती हैं। कृति सेनन इस तस्वीर में लांग बॉडी फिटिड डेनिम स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर टॉप में स्टनिंग लग रहीं हैं। एक्ट्रेस ने इस ऑउटफिट के संग सिल्वर कलर के हूप्स इयररिंग पहने हुए हैं। साथ ही बालों को ओपन स्ट्रेट लुक दिया है। 

ये भी पढ़ें: Denim Dress Designs Ideas: स्टाइल करें डेनिम ड्रेस, दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: Instagram/Kriti sanon/SUKRITI GROVER/StyleStone/Tamannaah Bhatia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।