Silk Suit: दुल्हन के बैग में जरूर होने चाहिए ये सिल्क सूट, देखे डिजाइंस

सिल्क सूट पहनने के बाद अच्छा लगता है। बस इसके लिए जरूरी है कि आप सही फिटिंग और कलर का ध्यान रखें। इससे आपका लुक ही सुंदर नजर आएगा।
image

दुल्हन के कपड़ों की शॉपिंग बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है। लेकिन कुछ न कुछ शॉपिंग रह ही जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी कोई डिजाइन समझ नहीं आता है, तो कभी फैब्रिक समझ नहीं आता है। इसकी वजह होती है बदलता फैशन। इस बार आप फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने बैग में सिल्क के सूट को जरूर रखें। सिल्क के सूट पहनने के बाद आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी।

सिल्क का हैवी वर्क वाला सूट

Heavy work silk suit

सुंदर दिखने के लिए आप सिल के हैवी वर्क वाले सूट कोवियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इससे लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट में आपको नेकलाइन से लेकर नीचे तक हैवी वर्क मिलेगा। इसके साथ पहनने वाला प्लाजो आपको प्लेन मिलेगा। इसके साथ आप सिंपल डिजाइन वाले दुपट्टे को वियर करें। इससे आप शादी के बाद अच्छी नजर आएंगी। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगे।

लाइट वर्क वाला सूट

Light work suit

आप सुंदर दिखने के लिए लाइट वर्क वाला सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे नजर आएंगे। इसमें आपको नेकलाइन और नीचे के बॉर्डर पर हैवी वर्क वाला डिजाइन मिलेगा। इसकी स्लीव्स प्लेन लेकिन नीचे की तरफ बॉर्डर का डिजाइन मिलेगा। इससे ये सूट अच्छा नजर आएगा। इस तरह के सूट मार्केट में आपको रेडीमेड मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Silk Suit Designs : संगीत नाइट में हर कोई हो जाएगा आपके लुक का फैन, अगर स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइंस वाले सिल्क सूट

प्रिंटेड डिजाइन वाला सूट

Silk suit look

अच्छा दिखने के लिए आप प्रिंटेड डिजाइन वाले सिल्क सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको अनारकली से लेकर स्ट्रेट सूट आपको मिल जाएंगे। इससे आपका सूट और अच्छी नजर आएगी। साथ ही, आपका सूट लुक अच्छा लगेगा। इसके साथ आप सिंपल डिजाइन वाले दुपट्टे को वियर करें। इससे आप अच्छी नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह के सूट आपको रेडीमेड मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Silk Suit Designs : ऑफिस में चाहती हैं न्यू लुक तो ये सिल्क सूट करें स्टाइल

इस बार स्टाइल करें ये सूट। शादी के बैग में इन्हें जरूर ऐड करें। इससे आप अच्छी नजर आएंगी। मार्केट में ये सारे सूट आपको रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएंगे। इसे आप अच्छे से पैक करें और शादी के बाद इसे वियर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP