टेलीविज़न इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक शमा सिकंदर का नाम फैशन की दुनिया में भी खूब मशहूर है। हमेशा नए ट्रेंड्स को फॉलो करने वाली शमा ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान अपने स्टाइल और कपड़ों के चयन के बारे में बात की। शमा को आपने शो ‘ये मेरी लाइफ है’ में लीड एक्ट्रेस के रूप में देखा होगा। शमा शो ‘सेवन’ और ‘बाल वीर’ में भी नज़र आ चुकी हैं।
शमा ने बताया कि वो नए ट्रेंड्स को फॉलो तो करती हैं मगर, उसके साथ अपने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं। शमा ने कहा कि लोग अक्सर अपने कम्फर्ट को स्टाइल के आगे भूल जाते है और दिन भर परेशान रहते हैं और ऐसी ग़लती से वो हमेशा बचती हैं। इस बातचीत में शमा ने हमसे अपने फेवरेट आउटफिट के बारे में भी बात की, जानिये और क्या क्या कहा-
कम्फर्टेबल कपड़ों के साथ होने वाली परेशानियां
शमा ने कहा, ‘हम स्टाइल के चलते नए कपड़ों को अपने वार्डरॉब का हिस्सा बना लेते हैं। लेकिन एक बार पहनने के बड़ा हमें समझ में आता है कि इसमें हम आराम से बैठ या उठ नहीं पा रहे हैं। इसलिए जब भी शॉपिंग के लिए जाएं तो हर कपड़े को ट्राय करना चाहिए और फिर ही लेना चाहिए। पूरे दिन भर परेशान होने से अच्छा हम कम्फर्टेबल कपड़े चुनें, वो फिट ना भी हों, तो ना सही।
नहीं पसंद कपड़ों पर कोई प्रिंट
शमा ने अपने पसंदीदा कपड़ों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें प्रिंटेड कपड़े बिल्कुल नहीं पसंद। फ्लावर्स या फिर किसी भी तरह के प्रिंट के कपड़े उनके पास गिने चुने ही हैं। “मुझे लगता है कि सिंपल रहना ज्यादा आकर्षित होता है। यह दिखने में भी काफी शांत सा लगता है और इसे कैरी करना आसान है। प्लेन कपड़ों पर आप किसी भी तरह की ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं, वहीं प्रिंटेड कपड़े पहले से ही इतने हैवी होते हैं कि उनपर ज्वेलरी मैच करना मुश्किल हो जाता है। मुझे दरअसल वेस्टर्न आउटफिट ही पसंद है, इंडियन ड्रेस को रोज़ाना कैरी करना मुश्किल हैं मगर मैं त्योहारों के समय इंडियन पहनना ही पसंद करती हूँ,” शमा ने कहा।
ये तीन चीज़ें हमेशा होती हैं शमा के बैग में
शमा ने कहा कि उन्हें मेकअप बहुत पसंद है लेकिन, हमेशा सब कुछ कैरी करना आसान नहीं है। पर कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिन्हें वो हमेशा कैरी करती हैं, इनमें शामिल हैं लिप बाम, मस्कारा और काजल! शमा ने बताया कि अगर आपको जल्दी से रेडी होना है तो ये तीन चीज़ें परफेक्ट हैं, यही वह है कि वो हेमशा इन्हें कैरी करती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों