Stylish Gown Looks: देखें शालिनी पासी के बेहतरीन गाउन लुक्स और करें अपने लिए स्टाइल

गाउन को स्टाइलिश लुक देने के लिए बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में कल रहे डिजाइंस को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटी लुक्स को री-क्रिएट कर सकते हैं।
image

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे हम अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करते हैं। आजकल बदलते फैशन के दौर में सेलिब्रिटीज के पहनें हुए स्टाइलिश कपड़े हम अपने लिए री-क्रिएट करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में हालही में चर्चा में आईं शालिनी पासी के स्टाइलिश लुक्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
किसी भी तरह के गाउन को आकर्षक बनाने के लिए आपको अपने फैशन टेस्ट का खासतौर से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। तो आइये देखते हैं शालिनी पासी के स्टाइलिश गाउन डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन गाउन को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

साड़ी गाउन डिजाइन

आजकल मार्केट में साड़ी स्टाइल गाउन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ऐसे में आप भी अपनी पुरानी सिल्क साड़ी की मदद लेकर इस तरह का स्टाइलिश गाउन सिलवा सकती हैं। इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर प्रणव बैद्य ने डिजाइन किया है। लुक में मॉडर्न टच देने के लिए कमर पर स्टाइलिश डिजाइनर बेल्ट को स्टाइल किया गया है। आप चाहें तो कॉर्सेट को स्टाइल कर सकती हैं।

फ्रिल गाउन लुक

बदलते फैशन के दौर में आजकल फ्रिल पैटर्न को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप पतली है और अपने बॉडी शेप को डिफाइन करना चाहती हैं तो इस तरह के बॉडी कॉन लुक वाले फ्रिल गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इंगेजमेंट लुक के लिए प्रिंसेस स्टाइल गाउन ढूंढ रही हैं तो इस तरीके के डिजाइनर गाउन में आपको काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

शिमर गाउन डिजाइन

अगर आप कॉकटेल लुक के लिए कोई गाउन ढूंढ रही हैं तो इस तरह के गोल्डन कलर के स्टाइलिश गाउन को पहन सकती हैं। शालिनी पासी ने इस गाउन के साथ में काफी खूबसूरत तरीके से स्टाइलिंग की है। जेनी पेचम नाम के डिजाइनर ने इस खूबसूरत से हॉल्टर नेक वाले गाउन को डिजाइन किया है।

इसे भी पढ़ें:Gown Designs: वेडिंग पार्टी में पहनना चाहती हैं वेस्टर्न आउटफिट तो स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाले गाउन

अगर आपको शालिनी पासी के स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: shalini passi/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP