साड़ी का ट्रेंड कभी आउट नहीं होता है। इसमें आपको कई तरह के वर्क वाली डिजाइन देखने को मिल जाएंगी। वहीं दिवाली आने वाली है। हालही में मनीष मल्होत्रा के यहां दिवाली पार्टी के दौरान एक के बाद एक सेलिब्रिटीज ने स्टाइलिश अंदाज में कदम रखा।
ट्रेंड की बात करें तो सीक्वेन वर्क साड़ी एक बार फिर से लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में नजर आ रही हैं। तो आइये देखते हैं सीक्वेन साड़ी के कुछ सेलेब्रिटी स्टाइल डिजाइंस। इसके साथ में बताएंगे कैसे करें इन साड़ी लुक्स को स्टाइल-
रेड सीक्वेन साड़ी
रेड कलर देखने में काफी हॉट लुक देने का काम करता है। इस तरह की साड़ी के साथ आप कानों में डायमंड के ग्रीन एमरल्ड स्टोन इयररिंग्स पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको चिकनकारी वर्क और नेट फैब्रिक में काफी खूबसूरत सीक्वेन डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। वेलवेट ब्लाउज के साथ अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:50 Plus Fashion: 50 की उम्र के बाद दिखना है स्टाइलिश तो एक्ट्रेस भाग्यश्री के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राई
गोल्डन सीक्वेन साड़ी
एवरग्रीन ट्रेंड में रहने वाले गोल्डन कलर को कोई कैसे भूल सकता है। ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी को पहन सकती हैं। इसके अलावा साटन फैब्रिक के सिंपल ब्लाउज भी आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। इस तरह की साड़ी लुक आप न केवल दिवाली बल्कि नाइट वेडिंग लुक के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं।
मैटेलिक मल्टी सीक्वेन साड़ी
मैटेलिक कलर्स सीक्वेन साड़ी में काफी मॉडर्न और ग्लैम लुक देने का काम करते हैं। वहीं ब्लू पैलेट के साथ मल्टी-शेड लुक देने वाली यह खूबसूरत साड़ी देखने में काफी फैंसी लुक देने का काम कर रही हैं। दिवाली पार्टी के साथ-साथ आप इसे कॉकटेल नाइट पर भी पहन सकती हैं। इसके साथ में आप न्यूड-ग्लॉसी मेकअप करें। बैकलेस ब्लाउज के साथ लुक में जान डालें।
इसे भी पढ़ें:Diwali 2024 Saree Designs : दिवाली के दिन लगेंगी सबसे अलग जब वियर करेंगी ये चंदेरी सिल्क साड़ी
अगर आपको वेलवेट सूट के डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Instagram/Pallav Paliwal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों