Earring Designs:सिंपल से लेकर पार्टी वियर तक, हर ड्रेस के साथ सूट करेंगी ये राउंड बालियां

अगर आप सूट, कुर्ती या ड्रेस स्टाइल कर रही हैं, तो आप इस तरह की बालियां स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।
earrings designs

आपके लुक को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं इयरिंग्स स्टाइल करती हैं। इयरिंग्स सिंपल लुक साथ ही, पार्टी लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करती है और बाजार में आपको कई तरह के इयरिंग्स मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप ये राउंड डिजाइन वाली बालियां स्टाइल कर सकती हैं। ये राउंड बालियां आपको न्यू लुक साथ ही, हर खास मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड हूप बालियां

earrings designs

अगर आप सूट या कुर्ती स्टाइल कर रही हैं तो आप इस तरह के गोल्ड प्लेटेड हूप बालियां का चुनाव कर सकती हैं। यह गोल्ड प्लेटेड हूप बालियां बेहद ही खूबसूरत डिजाइन में है और इसमें स्टोन वर्क किया हुआ है। इस तरह की गोल्ड प्लेटेड हूप बालियां आप ऑनलाइन ये ऑफलाइन इन दोनों ही जगहों से 200 रुपये में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

earrings designs (2)

गोल्ड प्लेटेड हूप बालियां में आप इस तरह की बालियों भी स्टाइल कर सकती हैं। यह बालियां राउंड शेप में होने के साथ-साथ बेहद ही खूबसूरत डिजाइन में है और ये बालियां आप ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं जो कि आपको 100 से 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी।

सर्कल डिजाइन बालियां

earrings designs (3)

अगर आप ड्रेस के साथ कुछ न्यू डिजाइन के बालियां पहनने का सोच रही हैं तो, आप इस तरह की सर्कल डिजाइन बालियां स्टाइल कर सकती हैं। इस सर्कुलर डिजाइन बालियां आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगी और इसे आप 200 से 300 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है ये स्टोन वर्क नेकलेस सेट, इस तरह करें स्टाइल

स्टोन वर्क बालियां

earrings designs (5)

अगर आप लाइट कलर या डार्क कलर का आउटफिट स्टाइल कर रही हैं तो, आप इस तरह के स्टोन वर्क बालियां का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की स्टोन वर्क बालियां आपके लुक को न्यू और स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे और इसे आप 150 रुपये में कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

earrings designs (4)

अगर आप गोल्ड प्लेटेड में कुछ डिजाइन में पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के गोल्ड प्लेटेड बालियों का चुनाव कर सकती हैं जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के गोल्ड प्लेटेड बालियां आपको 180 से 200 रुपये की कीमत में मिल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-रॉयल वेडिंग लुक के लिए लहंगे के साथ पेयर करें ये खूबसूरत चोकर नेकलेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit:myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP