Baisakhi outfit ideas: पंजाब और हरियाणा का प्रमुख पर्व बैसाखी इन क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पंजाब में इस फेस्टिवल पर खरीफ की फसल (गेहूं) की कटाई का जश्न माना जाता है जबकि सिख धर्म में इसे खालसा पंथ की स्थापना दिवस के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में हर त्योहार को मनाने का अपना अलग तौर-तरीका होता है। हर फेस्टिवल पर घर में तरह-तरह के व्यंजन बनने के साथ पारंपरिक वस्त्र भी पहने जाते हैं। ऐसे में हरियाणा और पंजाब में हर त्योहार पर सलवार-सूट पहनने का कल्चर है। पटियाला सूट में पंजाबी कुड़ियां प्रॉपर पंजाबन नजर आती हैं।
ऐसे में बैसाखी का पर्व काफी नजदीक है। इस साल यह 13 अप्रैल को बैसाखी का फेस्टिवल मनाया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी खुद को इस खास मौके पर खुद को प्रॉपर पंजाबन लुक में देखना चाहती हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ पटियाला सूट के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। आइए देखें पटियाला सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन।
यदि आपको बैसाखी पर रॉयल लुक में दिखना है तो उसके लिए आप इस तरह का सिल्क पटियाला सूट खरीद सकती हैं। कैरी करने के बाद इन सूट में अलग ही तरह का ग्रेस आता है। ऐसे में समर सीजन के लिए आप इस तरह का स्ट्रैपी कुर्ती वाला सूट ट्राई कर सकती हैं। इस पटियाला सूट के संग आप मिरर वर्क झुमकी और स्ट्रेट ओपन हेयर से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। साथ में हाई गोल्डन हील्स ग्लॉसी मेकअप आपको ग्लैमरस टच देगा।
ये भी पढ़ें: पंजाबी वेडिंग में दिखना है सोहणी कुड़ी, स्टाइल करें ये खूबसूरत पटियाला सूट
अगर आप बैसाखी के लिए किसी सिंपल सोबर को अट्रैक्टिव सूट खोज रही हैं तो इस तरह का शिफॉन पटियाला सूट ट्राई कर सकती हैं। लेवेंडर कलर के इस सूट पर गोल्डन कलर कट दाना की एम्ब्रॉयडरी काफी शानदार लग रही है। जबकि दुपट्टे के बॉर्डर पर सिल्वर कलर की गोटा लेस काफी जंच रही है। इस सूट के संग आप हाई पॉनीटेल बनाएं। साथ में न्यूड मेकअप और मोजड़ी जूती आपका लुक कंप्लीट कर देगी।
फेस्टिवल पर साटन फैब्रिक सूट काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। ऐसे में आप इस तरह का धोती स्टाइल पटियाला सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इनके संग कर्ली हेयर के साथ आप ओपन या हाफ टक भी कर सकती हैं। साथ में कुंदन झुमके बोल्ड मेकअप आपके लुक को इन्हेंस कर देंगे। इस सूट के संग आप बेज कलर की हील्स कैरी करें। इस सूट के संग आप मैचिंग चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
यदि आपको प्रॉपर पंजाबी लुक में नजर आना है तो उसके लिए आप इस तरह का चिकनकारी वर्क पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं। इसके संग आप ब्रेड बनाकर उसमें परांदा लगाएं। साथ में व्हाइट पर्ल वर्क झुमकी और मिनिमल मेकअप करें। इसके संग आप चिकन वर्क या मिरर वर्क वाली जूती पेयर करें। ऐसे सूट आपको परफेक्ट फेस्टिव वाइब देंगे।
ये भी पढ़ें: प्रिंटेड पटियाला सूट के ट्रेंडी डिजाइन को करें ट्राई, जानें कैसे करें वियर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- myntra/Ramas/Lavanya The Label/KALINI/Inddus/VASTRAMAY
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।