वर्ष 1994 में अमेरिकन पॉलीटीशियन हिलेरी क्लिंटन ने जब अपने जीवन की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की थी तब उन्होंने प्रिम रोज कलर का स्वेटर पहना था और उनका यह लुक प्रिटी इन पिंक प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम से पॉप्यूलर हो गया था। वहीं भारत के बुंदेलखंड इलाके में महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाली संपत पाल ने जब गुलाबी गैंग बनाई तो पिंक कलर की साड़ी को अपनी गैंग की ड्रेस के रूप में चुना और एक बार फिर पिंक कलर ट्रेंड में आ गया । वैसे इन दोनों घटनाओं के अलावा ऐसा बहुत कुछ है जिसे पिंक कलर से जोड़ा गया है।
अगर पिंक कलर की हिस्ट्री पर बात की जाए तो वर्ष1900 में इटैलियन फैशन डिजाइनर Elsa Schiaparelliने खुद से ही पिंक कलर का स्ट्रॉन्ग टोन तैयार किया था जिसे आज तक ‘Schiaparelli pink’ के नाम से जाना जाता है। इसके बाद पिंक के कई शेड्स ट्रेंड में आए जिनमें millennial pink, pop pink and bubblegum pink कुछ ऐसे कलर टोन हैं, जिन्होंने फैशन की वुकैबलरी में पिंक कलर को एक नई पहचान दी और देखते ही देखते फैशन के गलियारों में पिंक कलर सभी का चहेता बन गया ।
बीते कुछ समय से पिंक कलर एक बार फिर ट्रेंड में है विदेशी फैशन रनवे से लेकर देशी फैशन शोज तक में पिंक कलर की धूम मची हुई है। भारत के सभी बड़े फैशन डिजाइनर्स जैसे तरुण तहलियानी,, जेजे वाल्या, राहुल मिश्रा और रोहित बाल सभी के डिजाइंस में पिंक कलर को प्राथमिकता दी जा रही है। हां, सबके अंदाज अलग-अलग हैं। खासतौर पर जब बात फीमेल आउटफिट्स की आती है, तो पिंक कलर का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि इंटरनैशनली इस रंग को महिलाओं का रंग कहा गया है। अगर आप भी इस समर सीजन अपनी वॉर्डरोब में पिंक आउटफिट को शामिल करना चाहती हैं तो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के कुछ खास फैशन मोमेंट्स से आइडिया ले कर खुद पर ट्राय कर सकती हैं।
बेशक आप सोच रही होंगी कि गर्मियों के मौसम में ब्लेजर का क्या काम मगर हम आपको बता देते हैं कि आजकल समर ब्लेजर ट्रेंड में हैं। यह ब्लेजर गर्मियों के ब्लेजर्स की तरह गरमाते नहीं हैं बल्कि इनका फैब्रिक समर सीजन के हिसाब से होता है। इसलिए अगर आप भी सोनम कपूर का यह स्टाइल कॉपी करना चाहती हैं तो फैशन डिजाइनर रजेश प्रताप सिंह द्वारा डिजाइन किया गया यह ब्लेजर लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस ब्लेजर को आप एक डिफ्रेंट कलर कॉम्बीनेशन वाले टॉप और पिंक शेड की स्कर्ट के साथ पेयर अप कर सकती हैं। यह ड्रेस आप अपनी ऑफिस पार्टी में पहन सकती हैं।
अगर आपको इंडियन लुक पसंद है तो शिल्पा शेट्टी का बेबी पिंक कलर की साड़ी में इस स्टनिंग लुक को एक बार खुद पर जरूर ट्राय करें। डिजाइनर जयंती रेड्डी की डीजिइन की गई यह साड़ी आपको परफेक्ट समर इंडियन लुक से नवाजेगी। आप इस स्टाइल को किसी भी डे पार्टी में आजमा कर देख सकती हैं। यह आपको बेहद लाइट और ब्रीजी लुक देगा।
गर्मियों के दिन थोड़े लेजी से होते हैं मगर इस लेजी सीजन में खुद को स्टाइलिश दिखाना है तो दिया मिर्जा से सीखिए। भले ही दिया ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया हो मगर फैशन इंडस्ट्री से उनका जुड़ाव आज भी है और इसलिए दिया कई फैशन इवेंट्स में दिखाई भी देती हैं। दिया का फैशन सेंस भी काफी अच्छा है। और अगर यकीन नहीं आता तो दिया की इस तस्वीर को देख कर आपको यकीन हो जाएगा । अगर आप इस समर सीजन कहीं आउटिंग पर जा रही हैं और कुछ हल्केफुल्के समर लुक की तलाश में हैं तो दिया का यह लेजी समर लुक आपको काफी पसंद आएगा। दिया ने इस तस्वीर में पेरो ब्रांड का डबल लेयर्ड पिंक ड्रेस पहन रखा है, जो डे आउटिंग के लिए बेस्ट है।
सुनने में आ रहा है कि इस समर सीजन शादियों की झड़ी लगी रहेगी तो अगर आपके घर में भी कोई शादी या फंक्शन है और आप भारीभरकम अनारकली सूट या फिर लहंगा पहनने से बचना चाहती हैं तो दिशा पटानी की यह पिंक शॉर्ट कुर्ती आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई यह कुर्ती आप पिंक पटियाला सलवार के साथ पेयर आप कर सकती हैं। इस मौसम में यह आउटफिट आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक भी देगा और कूल भी रखेगा।
अनुष्का के फैशन सेंस को लेकर शायद किसी को डाउट होगा। अगर बॉलीवुड में सोनम फैशननेबल एक्ट्रेसेस की लीस्ट में नंबर वन पर आती हैं तो अनुष्का नंबर टू पर हैं। अगर इस समर सीजन आप इंडियन वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो अनुष्का की बोहेमियन प्रिंट वाली यह फ्लोर लेंथ ड्रेस आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। आप चाहें तो इस बार समर वेडिंग में इस लुक को ट्राय कर सकती हैं, बस इस ड्रेस के साथ स्टाइलिश एक्सेसरीज जरूर क्लब करिएगा।
अगर आप ऑफिस मीटिंग के लिए कुछ खास तरह का आउटफिट तलाश रही हैं और ब्लैक, ब्लू और व्हाइट आपकी कलर च्वाइज नहीं है तो इस बार आप पिंक ट्राय करें। इसके साथ ही पत्रलेखा का स्ट्राइप्ड सूट आपको परफेक्ट मीटिंग लुक देगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।