Nita Ambani Saree Collection:नीता अंबानी की वार्डरोब में शामिल मास्टरपीस साड़ियों से जुड़ी रोचक जानकारी

नीता अंबानी के साड़ी कलेक्शन में शामिल मास्टरपीस साड़ियों की झलक देखें और साड़ियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानें, जो आपको भी प्रेरित करेंगे।

nita ambani saree collection and interesting facts new

नीता अंबानी, भारत की सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक हैं, उन्हें केवल एक सफल बिजनेस वुमन के रूप में ही नहीं बल्कि फैशन ट्रेंड सेटर के रूप में भी जाना जाता है। उनका फैशन सेंस उन्‍हें भीड़ से अलग करता है। खास तौर पर उनके साड़ी कलेक्शन, जो न केवल भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि उसमें समाहित हर साड़ी एक कलात्मक कृति है। नीता अंबानी की वॉर्डरोब में शामिल साड़ियां न केवल उनके व्यक्तिगत स्टाइल की गवाही देती हैं, बल्कि भारतीय बुनाई और डिजाइन की विविधता और समृद्धि को भी दर्शाती हैं। आज हम आपको नीता अंबानी की वॉर्डरोब में शामिल कुछ ऐसी ही लेटेस्‍ट साड़ियों की झलक दिखाएंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने लिए साड़ी डिजाइन करा सकती हैं।

Celebrity saree styles

पैठणी साड़ी

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने जो साड़ी पहनी है, वह महाराष्ट्र की शान पैठणी साड़ी है। पैठणी साड़ी की खासियत है कि यह आम साड़ियों से लेंथ में थोड़ी बड़ी होती है और इसे मलबरी सिल्क से तैयार किया जाता है। इस साड़ी के बॉर्डर पर जरी का खूबसूरत काम किया जाता है। पहले के समय में जरी के लिए असली सोने के तारों का इस्‍तेमाल होता है। हालांकि, नीता अंबानी की साड़ी में गोल्‍ड थ्रेड से जरी वर्क किया गया है। नीता अंबानी की इस साड़ी में अजंता की गुफाओं की गई खूबसूरत स्टोन कार्विंग की छाप नजर आ रही है। इसमें कमल पुष्प, पक्षी और अन्‍य फूल आदि बने हुए हैं।

Indian embroidery pic

मलबरी सिल्क साड़ी

नीता अंबानी ने इस तस्‍वीर में जो साड़ी पहनी हुई है, वह कोई आम साड़ी नहीं है बल्कि इसे मलबरी सिल्क से तैयार किया गया है। इतना ही नहीं, गुलाबी रंग की उत्कृष्ट कृति बनाई गई है, जिसे क्‍लासिक कोनिया कहा जाता है। पूरी साड़ी में बारीक जरी का काम भी नजर आ रहा है। इस साड़ी को बनाने में कारीगरों को पूरे 40 दिन लगे हैं। आपको बता दें कि मलबरी सिल्क बहुत ही विशेष और एक प्रकार का उच्च गुणवत्ता वाला रेशम होता है। इसे मलबरी इस लिए कहा जाता है, क्‍योंकि यह शहतूत के पेड़ों के पत्‍तों पर पलने वाले सिल्कवर्म कीड़ों से प्राप्‍त होता है। यह बहुत ही मुलायम और शुद्ध सिल्‍क होता है।

Sustainable fashion

कांचीपुरम सिल्‍क साड़ी

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने कांचीपुरम सिल्‍क साड़ी कैरी की हुई है। आपको हैरानी होगी मगर कांचीपुरम सिल्‍क का इतिहास पौराणिक काल से जुड़ा हुआ है। ऐसी मान्‍यता है कि कांची रेश्‍म बनकर ऋषि मार्कंडा के वंशज थे। यह साड़ियां बहुत ही फाइन सिल्‍क से तैयार की जाती हैं और इनमें मोतियों जैसी चमक होती है। नीता अंबानी की इस साड़ी की एक खासियत यह भी है कि यह कस्टमाइज है और साड़ी में बनी बारीक लाइनों में देवनागरी फॉन्ट में राधिका और अनंत के नाम का पहला अक्षर लिखा हुआ है।

Indian fashion icons

ब्रोकेड स्ल्कि साड़ी

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने ब्रोकेड सिल्‍क साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी की विशेषता यह है कि इसमें जो जरी का काम किया गया है, उसे चांदी के असली तारों से किया गया है। इतना ही नहीं, इस साड़ी में जो ब्रोकेड सिल्‍क का इस्‍तेमाल किया गया है, वह भी बहुत विशेष है। यह फ्लोरल कढ़वा ब्रोकेड सिल्क है, जिसकी बुनाई बहुत ही अलग प्रकार से की जाती है।

Latest saree designs

रंगकाट पैटर्न सिल्‍क साड़ी

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने रंगकाट पैटर्न वाली बहुत ही खूबसूरत सिल्‍क साड़ी पहनी है, जिसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस साड़ी में 28 चौक जाल बनाए गए हैं। इतना ही नहीं रंगकाट पैटर्न भी बहुत खास होता है। इसका मतलब होता है कि आप एक कई रंगों को एक ही फैब्रिक में शामिल कर रहे हैं। इसके अलावा इस साड़ी में आप बहुत ही खूबसूरत मोटिफ्स देख सकती हैं, जो साड़ी को डिजाइनर और आर्टिस्टिक लुक दे रहे हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSerBT_-JYjS5lA3aSCsXkxQsXciB4BaWPgH8nAsCcEweRqg_g/viewform?usp=sf_link

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP