छोटी गर्दन है तो इस तरह की चुनें नेकलाइन, दिखेंगी आकर्षक

नेकलाइन चुनने से पहले आपको बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा आपको आउटफिट के डिजाइन और पैटर्न को भी ध्यान में रखना चाहिए।

neck line designs for short neck in hindi

हम सभी स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। इन्हीं सब चीजों के आधार पर हम अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से भी कपड़े डिजाइन करते हैं। हालांकि हर बॉडी टाइप अपनेआप में काफी खूबसूरत है, लेकिन जब बात किसी तरह के डिजाइन को कैरी करने की आती है तो बॉडी टाइप और स्ट्रक्चर का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

वहीं कई बार हमें लगता है कि हमारी गर्दन छोटी है और इसलिए हम स्टाइलिंग करते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी नेक लाइन जो खासतौर से छोटी गर्दन वालों के लिए बेस्ट रहती है। साथ ही बताएंगे इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट और स्टाइलिश।

ब्रॉड शोल्डर डिजाइन

broad shoulder neckline

आजकल कई तरह के ब्लाउज डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे। वहीं ब्रोड शोल्डर डिजाइन पहनने से आपकी गर्दन लंबी नजर आती है। साथ ही आपकी गर्दन के साथ-साथ आप भी लंबी नजर आएंगी। आप चाहे तो बैकलेस डिजाइन को भी पहन सकती हैं। वहीं ब्रॉड नेकलाइन के साथ आप फुल स्लीव्स बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :लुक को आकर्षक बनाने के लिए पहनें सनी लियोन के जैसे ब्लाउज, देखें डिजाइंस

वी-नेक डिजाइन

v neck line

आजकल डीप वी-नेक डिजाइन काफी चलन में है और इसे आकर्षक लुक देने के लिए आप गोटा-पत्ती लैस का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं वी-नेक डिजाइन के नेकलाइन को आकर्षक बनाने के लिए आप गले में चोकर स्टाइल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन

sweet heart  neckline

स्वीटहार्ट नेकलाइन तो एवरग्रीन फैशन में रहती ही है। वहीं अगर आपकी गर्दन छोटी है तो इस तरीके की नेकलाइन आप पर बेहद खूबसूरत नजर आएगी। अपने लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप नेकलाइन को थोड़ा ब्रॉड और बैकलेस रख सकती हैं।इसे भी पढ़ें :बाजु है हैवी, तो ब्लाउज सिलवाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

स्लीवलेस नेक डिजाइन

sleevless neckline

बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो गर्मियों में आप इस तरह से स्लीवलेस नेक डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। पतली स्ट्रैप वाले नेकलाइन आपकी गर्दन को काफी खूबसूरती के साथ डिफाइन करने में मदद करते हैं और आपका ओवरऑल लुक काफी खिलकर दिखाई देने लगता है।

अगर आपको छोटी गर्दन के लिए नेकलाइन के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP