नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और इस दौरान पूरा भारत देवी मां के रंगों में रंगा हुआ है। एक तरफ लोग गरबा खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं तो दूसरी तरफ कोरोना की मार से व्यापारी उबरने की कोशिश कर रहे हैं। नौ दुर्गा के 9 रंग होते हैं और अगर नवरात्र में आप भी देवी के सभी रंगों में रंगना चाहती हैं तो क्यों ना बॉलीवुड की कुछ फैशनेबल एक्ट्रेसेस से हम इन 9 रंगों की फैशन इंस्पिरेशन ले लें?
तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं 9 दिनों के 9 रंगों की एक झलक।