herzindagi
image

Navratri Payal Designs: नवरात्रि के मौके पर पैरों की खूबसूरती को दोगुना करेंगे पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Silver Payal Designs: पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए बिछिया के साथ में आप इनके आकार के हिसाब से पायल पहन सकती हैं। इसमें आपको कई मॉडर्न डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-09-20, 20:20 IST

Payal Designs For Navratri: खूबसूरत दिखना और सजना-सवरना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कई तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं। बात अगर ज्वेलरी की करें तो पैरों के लिए हम अक्सर तरह-तरह की पायल को पहनना पसंद करते हैं।

payal for ladies

नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इस मौके पर आप साड़ी और सूट के साथ में पायल को पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं पायल की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, जानेंगे इन पायल को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

पर्ल डिजाइन पायल (Pearl Design Payal)

Pearl Design Payal (2)

पर्ल डिजाइन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। वहीं पायल में आपको अलग-अलग तरह के साइज देखने को मिल जाएंगे। पर्ल की लटकन के लिए आप चाहें तो बड़े साइज की मोती के साथ में बीड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके अलावा आधा कटा हुआ मोती भी आप पैरों में पहननी पायल की डिजाइन में लगवा सकती हैं।

Pearl Designs Payal

इसे भी पढ़ें: Payal Designs: छोटे पैरों की खूबसूरती को दोगुना करेंगी पायल की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

चेन डिजाइन पायल (Chain Design Payal)

Chain Design Payal

सिंपल और सटल लुक के लिए आप बारीकी चेन वाली पायल को पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको मिरर वर्क और कुंदन से लेकर लटकन वाली पायल के कई सारे डिजाइंस की कलेक्शन देखने को मिल जाएगी। इस तरह की खूबसूरत पायल को आप सिंपल साड़ी या सूट के साथ में पहन सकती हैं। चाहें तो अलग से इसमें घुंघरू भी लगवा सकती हैं।

Chain Design Payal (2)

इसे भी पढ़ें: Payal Designs: पैरों की शोभा बढ़ाएंगे पायल के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें

गोल्डन डिजाइन पायल (Golden Design Payal)

Golden Design Payal

पायल में आपको सिल्वर के अलावा गोल्डन कलर में भी पायल के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की पायल में आपको आर्टिफिशियल डिजाइन में भी कई बारीकी से बनाये हुए डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो गले के नेकलेस से लेकर पैरों की पायल तक के लिए टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

Golden Colour Payal

अगर आपको पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।