ऐसा कहा जाता है कि बाल महिलाओं का सबसे प्रिय गहना होते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों की विशेष देखभाल भी करती हैं। वैसे तो खूबसूरती के पैमाने पर लंबे, काले और घने बालों को सबसे खूबसूरत माना जाता है। मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लंबे बालों के केयर करना आसान नहीं है। इसलिए अधिकतर महिलाएं अब बालों को मीडियम या शॉर्ट ही रखती हैं। अगर वर्तमान में चल रहे ट्रेंड पर गौर फरमाया जाए तो इस वक्त शॉर्ट हेयर रखने का फैशन है।
अधिकांश बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी शॉट, मेसी और बॉब कट हेयर स्टाइल को अपना रखा। शॉर्ट हेयर स्टाइल की बेस्ट बात होती है कि आपको उन्हें मैनेज करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाना पड़ता है, मगर शॉर्ट हेयर का एक निगेटिव साइड भी है और वह यह है कि आप चाह कर भी कोई अलग हेयरस्टाइल बनाना चाहें, यह काम आपके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
हालांकि, आप शॉर्ट हेयर में अलग-अलग तरह से बन बना सकती हैं और वो भी अपने खुद के नेचुरल बालों से। आमतौर पर देखा गया है कि जिन महिलाओं के बाल छोटे होते हैं, वह हेयर बन नहीं बना पाती हैं और यदि बनाती भी हैं तो उन्हें हेयर एक्सटेंशन की जरूरत पड़ती है। मगर आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर बन स्टाइल बताएंगे, जिन्हें आप अपने नेचुरल बालों से ही बना सकती हैं।
स्मॉल लो बन
स्मॉल लो बन कई तरह से बनाए जा सकते हैं मगर यदि आपको तस्वीर में नजर आ रहा बन बनाना है, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब करें और यदि वह उलझे हुए हैं, तो उन्हें सुलझा लें।
- अब बालों में कॉम्ब करते हुए सेंटर पार्टिंग करें। यह आपको तय करना है कि आपको मांग कितनी लंबी निकालनी है।
- इसके बाद आपको हेड क्राउन से ईयर टू ईयर बैक कॉमिंग करनी है।
- इसके बाद आपको अपने बालों में वॉल्यू नजर आने लगेगा।
- अब आपको दोनों साइड से बालों को ट्विस्ट करके लाना है।
- सेंटर के बालों को उपर की तरफ मोड़ते हुए पिन से बालों को फिक्स करना है।
- आप बन को और भी स्टाइलिश अंदाज देने के लिए हेयर एक्सेसरीज का प्रयोग भी कर सकती हैं।

कर्ली बन
अगर आपके बाल कर्ली है तो यह बहुत ही अच्छी बात है और यदि नहीं है, तो आप हेयर कर्लिंग इक्युपमेंट की मदद से बालों में शॉर्ट कर्ल्स बना कर भी काम चला सकती हैं। कर्ली बन बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले बालों में कर्ल बना लें। यदि बाल पहले से कर्ली है तो उन्हें कॉम्ब कर लें।
- अब बालों में आगे से बैक कॉम्बिंग करें, इससे बालों में वॉल्यूम आ जाएगा।
- आपको पफ बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि बालों को आहिस्ता-आहिस्त मेसी लुक देते हुए पीछे की ओर ले जाएं।
- अब आपको एक लो पोनिटेल बनानी है या फिर आप हेयर डोनट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- अब आप बालों को गोल-गोल घुमाते हुए हेयर डोनट पर पिन से फिक्स करें।
- हेयर बन को और भी स्टाइलिश दिखाने के लिए हेयर एक्सेसरीज का प्रयोग करें।

विस्पी बन
अगर आपको मेसी बन लुक चाहिए तो आप विस्पी हेयर बन बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं-
- आपको सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब करना है।
- अब आपको बालों में हेयर कर्लिंग इक्युपमेंट से लॉन्ग कर्ल बनाने हैं।
- इसके बाद हेड क्राउन पर बालों में बैक कॉम्बिंग करें। इससे बालों में वॉल्यूम नजर आने लगेगा।
- फिर आप दोनों साइड से बालों को ट्विस्ट करते हुए सेंट में लाएं और पिन की मदद से फिक्स कर लें।
- एक अच्छी सी हेयर एक्सेसरीज का यूज करें और आपकी हेयर स्टाइल तैयार हो जाएगी।
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों