ऐसा कहा जाता है कि बाल महिलाओं का सबसे प्रिय गहना होते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों की विशेष देखभाल भी करती हैं। वैसे तो खूबसूरती के पैमाने पर लंबे, काले और घने बालों को सबसे खूबसूरत माना जाता है। मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लंबे बालों के केयर करना आसान नहीं है। इसलिए अधिकतर महिलाएं अब बालों को मीडियम या शॉर्ट ही रखती हैं। अगर वर्तमान में चल रहे ट्रेंड पर गौर फरमाया जाए तो इस वक्त शॉर्ट हेयर रखने का फैशन है।
अधिकांश बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी शॉट, मेसी और बॉब कट हेयर स्टाइल को अपना रखा। शॉर्ट हेयर स्टाइल की बेस्ट बात होती है कि आपको उन्हें मैनेज करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाना पड़ता है, मगर शॉर्ट हेयर का एक निगेटिव साइड भी है और वह यह है कि आप चाह कर भी कोई अलग हेयरस्टाइल बनाना चाहें, यह काम आपके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
हालांकि, आप शॉर्ट हेयर में अलग-अलग तरह से बन बना सकती हैं और वो भी अपने खुद के नेचुरल बालों से। आमतौर पर देखा गया है कि जिन महिलाओं के बाल छोटे होते हैं, वह हेयर बन नहीं बना पाती हैं और यदि बनाती भी हैं तो उन्हें हेयर एक्सटेंशन की जरूरत पड़ती है। मगर आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर बन स्टाइल बताएंगे, जिन्हें आप अपने नेचुरल बालों से ही बना सकती हैं।
स्मॉल लो बन कई तरह से बनाए जा सकते हैं मगर यदि आपको तस्वीर में नजर आ रहा बन बनाना है, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
अगर आपके बाल कर्ली है तो यह बहुत ही अच्छी बात है और यदि नहीं है, तो आप हेयर कर्लिंग इक्युपमेंट की मदद से बालों में शॉर्ट कर्ल्स बना कर भी काम चला सकती हैं। कर्ली बन बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
अगर आपको मेसी बन लुक चाहिए तो आप विस्पी हेयर बन बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं-
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।