मोतियों का काम भारतीय महिलाओं को हमेशा से ही गहनों और कपड़ों में की गई एम्ब्रॉयडरी में बहुत पसंद आया है। खासतौर पर मोतियों से सजी साड़ियां हमेशा से ही एक अनोखा और रॉयल लुक का प्रतीक रही हैं। इन साड़ियों में किया गया बारीक और खूबसूरत मोतियों का काम किसी भी अवसर पर आपको एक खास पहचान दिलाता है। चाहे वो शादी हो, पार्टी हो या फिर रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर कोई पारिवारिक आयोजन, मोतियों के काम वाली साड़ी पहनकर आप हर मौके पर सबके आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।
फैशन इंडस्ट्री में मोतियों का काम एक बार फिर से ट्रेंड में आ चुका है। इस बार इसे कमबैक के पीछे फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के हिडजाइंस है। हालांकि, मनीष के अलावा और भी फैशन डिजाइनर्स मोतियों के काम वाले आउटफिट्स में नए-नए डिजाइंस पेश कर रहे हैं और उनकी कॉपी कैट डिजाइंस भी बाजार में बहुत लोकप्रिय हो रही हैं।
आजकल बाजार में कई प्रकार की मोतियों की साड़ियां उपलब्ध हैं, लेकिन यदि आप कुछ खास और यूनिक पहनना चाहती हैं, तो लेख में दिखाई गई साडि़यों के इन डिजाइंस पर एक नजर डालें। ये डिजाइंस न केवल आपको शाही लुक देंगे, बल्कि इन्हें आप अपने लिए खासतौर पर रीक्रिएट भी करवा सकती हैं।
बनारसी साड़ियों के रंग रूप में काफी नयापन देखन को मिल रहा है। अब केवल बॉर्डर या फिर सेल्फ डिजाइन वाली बनारसी साड़ी का क्रेज महिलाओं में नहीं है बल्कि अब तो उन्हें डिजाइनर और हैवी वर्क वाली बनारसी साड़ी ज्यादा आकर्षक लगती हैं। इन साडि़यों पर मोती का बारीक काम इन्हें रॉयल बनाता है सुनहरे या चांदी के धागों के साथ मोतियों को बड़ी खूबसूरती से बुनाई में शामिल किया जाता है, जिससे साड़ी को बहुत अच्छा लुक मिलता है।
कांजीवरम सिल्क साड़ी भी कमाल की नजर आती है। इसकी भव्यता देखकर ही लगता है कि इसे किसी बड़के अवसर पर पहना जा सकता है। मगर अब इसमें भी मोतियों का काम किया जा रहा है। मोती के खूबसूरत दानों को साड़ी के पल्लू और फॉल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एम्ब्रॉयडरी के माध्यम से उसमें फिक्स किया जाता है। यह साड़ी आपकी खूबसूरती को और भी निखार देगी और आपको एक शाही लुक प्रदान करेगी।
चंदेरी सिल्क साड़ियों की खासियत उनकी हल्की बुनाई और पारंपरिक डिजाइंस में होती है। मध्यप्रदेश की शान इन साडि़यों में आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। आपको इस पर लाइट मोती वर्क भी मिल जाएगा। इस पर किया गया मोतियों का बारीक काम इसे एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक प्रदान करता है। आप इस तरह की साड़ी को किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। खासतौर पर रक्षाबंधन पर आप कुछ लाइट और डिजाइनर लुक तलाश रही हैं, तो मोती वर्क वाली चंदेरी साड़ी ट्राई करें।
शिफॉन साड़ी का हल्कापन और फ्लो इसके आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ाता है। जब इस पर बारीकी से मोतियों की कढ़ाई की जाती है, तो यह साड़ी आपको एक रॉयल और स्टाइलिश लुक प्रदान करती है। आपको बाजार में मोती वर्क वाली शिफॉन साड़ी में बहुत सारी डिजाइंस, पैटनर्स और वेराइटी मिल जाएंगी। आप इन्हें तरह-तरह ड्रेप करने का मजा भी ले सकती हैं क्योंकि यह बहुत हैवी वेट नहीं हेती हैं।
इन साड़ियों को देखकर और इनके डिज़ाइन को समझकर आप अपने लिए भी कुछ खास बनवा सकती हैं। बस किसी अच्छे डिज़ाइनर से संपर्क करें और अपनी पसंदीदा साड़ी डिज़ाइन को खासतौर पर अपने लिए रीक्रिएट कराएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।