ज्वैलरी पहनते समय ना करें ये गलतियां

अगर आप ज्वैलरी पहनते समय यह छोटी-छोटी गलतियां करती हैं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है।

fashion

जब महिलाएं खुद को स्टाइल करती हैं तो अपने आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज पर भी उतना ही ध्यान देती हैं। एक्सेसरीज किसी भी महिला के लुक को कॉम्पलीमेंट करती है। लेकिन ऐसा केवल तभी संभव होता है, जब उसे सही तरह से स्टाइल किया जाए। आप चाहे कितनी भी महंगी ज्वैलरी क्यों ना खरीद लें, परंतु अगर आप उसे सही तरह से स्टाइल नहीं करती हैं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है।

यूं तो मार्केट में आजकल कई तरह की स्टाइलिश एक्सेसरीज अवेलेबल हैं, जो आपके लुक को बेहद यूनिक बना सकती हैं। लेकिन अपने आउटफिट के कलर से लेकर ओकेजन को ध्यान में रखकर भी एक्सेसरीज को पेयर किया जाना चाहिए। हालांकि, यह देखने में आता है कि कई महिलाएं एक्सेसरीज स्टाइलिंग के दौरान कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका फाइनल लुक निखरकर नहीं आ पाता। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही ज्वैलरी स्टाइलिंग मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको पूरी तरह से बचना चाहिए-

एक साथ कई स्टेटमेंट पीस पहनना

jewell look

स्टेटमेंट ज्वैलरी आपके लुक को स्टाइलिश टच देती है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप एक साथ कई स्टेटमेंट एक्सेसरीज पीस को कैरी करें। स्टेटमेंट एक्सेसरीज का अर्थ यही होता है कि आप अपनी बॉडी के किसी खास हिस्से को हाइलाइट करना चाहती हैं। इसलिए, अगर आप बिग और बोल्ड स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी कर रही हैं तो ऐसे में नेकपीस को अवॉयड करें या फिर लाइट पेंडेंट कैरी करें। इसी तरह, अगर आप नेकपीस की लेयरिंग करके स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर रही हैं तो इयररिंग्स में स्टड कैरी कर सकती हैं।

आउटफिट के कलर को अवॉयड करना

outfit color

किसी भी एक्सेसरीज को कैरी करते समय आपको आउटफिट के कलर पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आउटफिट के कलर को नजरअंदाज करते हुए एक्सेसरीज कैरी करती हैं तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है। मसलन, अगर आप व्हाइट एंड ब्लैक साड़ी या सूट को कैरी कर रही हैं तो उसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी आपके लुक को एन्हॉन्स करेगी। इस लुक में आपको गोल्ड टोन्ड ज्वैलरी को अवॉयड करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-कहीं आपकी चांदी की ज्वेलरी नकली तो नहीं है? ऐसे जानें

स्किन टोन के अनुसार एक्सेसरीज स्टाइल ना करना

skin tone

यूं तो मार्केट में एक्सेसरीज में कई धातु और रंग के ऑप्शन अवेलेबेल हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हर ज्वैलरी आपके लुक को सूट करेगी। जब आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर एक्सेसरीज स्टाइल नहीं करती हैं तो इससे आपका लुक निखरकर सामने नहीं आता है। मसलन, कूल स्किन टोन की महिलाओं को व्हाइट गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर ज्वैलरी का चयन करना चाहिए। वहीं, वार्म स्किन की महिलाओ पर येलो, कॉपर या पीतल के कलर अच्छे लगते हैं।

स्किन टोन के अनुसार एक्सेसरीज स्टाइल ना करना

skin tone jewellary

यूं तो मार्केट में एक्सेसरीज में कई धातु और रंग के ऑप्शन अवेलेबेल हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हर ज्वैलरी आपके लुक को सूट करेगी। जब आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर एक्सेसरीज स्टाइल नहीं करती हैं तो इससे आपका लुक निखरकर सामने नहीं आता है। मसलन, कूल स्किन टोन की महिलाओं को व्हाइट गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर ज्वैलरी का चयन करना चाहिए। वहीं, वार्म स्किन की महिलाओ पर येलो, कॉपर या पीतल के कलर अच्छे लगते हैं।

हर दिन एक ही एक्सेसरीज को पहनना

यह भी एक ऐसी हैबिट है, जो अधिकतर महिलाओं में देखी जाती है। वह अपनी केजुअल एक्सेसरीज को जब एक बार कैरी करती हैं तो उसे पहने ही रखती हैं। लेकिन एक ही एक्सेसरीज को कैरी करने से आपको कई नुकसान हो सकते हैं। सबसे पहले तो इससे आपका लुक काफी उबाऊ नजर आने लगता है। इसके अलावा, इससे संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है। मसलन, अगर आपने स्टड इयररिंग्स पहने हैं, जिन्हें आप हर दिन पहनती हैं तो इससे आपके ईयर लोब के पीछे गंदगी व साबुन व शैम्पू के केमिकल इकट्ठे होने शुरू हो जाते हैं, जो संभावित रूप से संक्रमण का कारण बनता है। इसलिए, अपने डेलीवियर को नियमित रूप से उतारना चाहिए ताकि उन्हें कुछ गर्म साबुन के पानी और एक नरम ब्रिसल वाले ब्रश से साफ किया जा सके।

इसे जरूर पढ़ें-कुर्ती के साथ ज्यादा स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये 6 फैशन एक्सेसरीज

तो अब जब भी आप एक्सेसरीज को कैरी करें, तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP