herzindagi
image

Gold Chain Set Designs For Women: हर लुक में चार चांद लगाएगा गोल्ड वर्क चेन सेट, देखें इसके ट्रेंडी डिजाइंस

गोल्ड की चेन पहनना अगर आपको भी पहनना पसंद है, तो इस बार आप चेन सेट को खरीदें। ये पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है। साथ ही इससे आपको ज्यादा हैवी सेट पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको इसे अपनी गर्दन के साइज के हिसाब से खरीदने की जरूरत होगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 07:08 IST

गोल्ड ज्वेलरी पहनना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में हर कोई अलग-अलग तरह की ज्वेलरी खरीदकर पहनना पसंद करता है। आप भी चाहें तो अपने लिए गोल्ड चेन सेट को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको आर्टिफिशियल डिजाइन में मार्केट में मिल जाएगा। जिसे आप हर आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। आइए आर्टिकल में आपको बताते हैं किस तरह के चेन सेट को आप स्टाइल करके लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

मटर माला डिजाइन वाली गोल्ड चेन सेट 

अगर आप कुछ हैवी डिजाइन में गोल्ड चेन सेट को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसे में आप मटर माला वियर कर सकती हैं। इसे आप ही नहीं आपकी मम्मी भी वियर कर सकती हैं, जिससे लुक काफी सुंदर नजर आएगा।

1 - 2025-11-20T144536.807

डबल लेयर डिजाइन वाली गोल्ड चेन सेट

आप एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट के साथ डबल लेयर डिजाइन वाली गोल्ड चेन सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा। साथ ही आप अच्छी नजर आएंगी। मार्केट में आपको इस तरह के चेन सेट आसानी से मिल जाएंगे।

image-(29)

हार्ट डिजाइन गोल्ड चेन सेट करें स्टाइल

अगर आपको ज्यादा हैवी डिजाइन वाले चेन सेट को वियर नहीं करना है, तो ऐसे में आप हार्ट डिजाइन वाली गोल्ड चेन सेट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के गोल्ड चेन सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें चेन सिंपल मिलती है, नीचे का पेंडेट आपको हार्ट डिजाइन में मिलता है। वहीं आपको इसके साथ स्टड इयररिंग्स मिलते हैं ऐसे में आपको अलग से इयररिंग्स सर्च करने की जरूर नहीं पड़ती है। इसे ही वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। आप इसे मार्केट में कम दाम में खरीद सकती हैं।

1 - 2025-11-18T140528.966

टेंपल ज्वेलरी डिजाइन गोल्ड चेन सेट करें स्टाइल

अगर आपको ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो ऐसे में आप टेंपल ज्वेलरी डिजाइन गोल्ड चेन सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सेट में आपको मटर माला के साथ पेंडेट थोड़ा हैवी डिजाइन में मिलेगा, जिसमें आपको गणेश जी का डिजाइन मिलेगा। ऐसे ही सेम डिजाइन में आपको इयररिंग्स मिलेंगे। इसे पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आप सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में आपको यह चेन सेट आसानी से मिल जाएगा।

2 - 2025-11-18T140530.787

इसे भी पढ़ें: Jewellery Designs: सफेद सूट के साथ इन ज्वेलरी डिजाइन को करें स्टाइल, लुक दिखेगा अलग

मिनिमल डिजाइन वाला गोल्ड चेन सेट

आप लुक को क्रिएटिव बनाने के लिए मिनिमल डिजाइन वाला गोल्ड चेन सेट को स्टाइल कर सकती हैं। ये हर एक आउटफिट के साथ पहनने के बाद अच्छा लगता है। इसमें आपको चेन के साथ बीच-बीच में छोटे-छोटे पेंडेट के डिजाइन मिलेंगे। इसके इयररिंग्स डिजाइन भी आपको चेन के डिजाइन में मिलेंगे। इसके साथ आप हाथों में पहनने के लिए ब्रेसलेट भी खरीद सकती हैं। जिसे पहनकर आपके हाथ सुंदर नजर आएंगे।

3 - 2025-11-18T140526.807

इसे भी पढ़ें: Jewellery Designs: को ऑर्ड में दिखेगा ग्लैमरस लुक, इन ज्वेलरी डिजाइन को करें स्टाइल 

इस बार ट्राई करें ये गोल्ड चेन सेट इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आप सबसे अलग नजर आएंगी। इससे आपको कुछ अलग वियर करने को मिलेगा। साथ ही आपको हर आउटफिट के साथ अलग ज्वेलरी डिजाइन को सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Myntr/ Estele

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।