समर सीजन में ये 3 तरह के कुर्ता प्लाजो सेट्स करें स्टाइल, नजर आएंगी खूबसूरत

समर सीजन में अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के कुर्ता प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं और इस कुर्ता प्लाजो में आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा।
 kurta palazzo designs

गर्मियों के मौसम में महिलाएं कुछ इस तरह आउटफिट स्टाइल करना पसंद करती हैं जिसमें वो खूबसूरत नजर आए साथ ही, कंफर्टेबल भी रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में टाइट कपड़े पहनने की वजह से गर्मी लगती हैं और इस वजह से आप अनकंफर्टेबल भी रहती हैं। वहीं अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो आप समर सीजन में इस तरह कुर्ता प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको खूबसूरत नजर आने के लिए कुछ कुर्ता प्लाजो के सेट दिखा रहे हैं जिन्हें आप समर सीजन में स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल कुर्ता प्लाजो

kurta palazzo designs

समर सीजन में लाइट कलर के कपड़े स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। वहीं लाइट में आप इस तरह के फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी कुर्ता प्लाजो वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट में आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 1,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी कुर्ता प्लाजो के साथ आप सिंपल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Velvet Kurta Set: नवरात्रि के दौरान ऑफिस में पहनकर जाएं ये वेलवेट कुर्ता सेट, तारीफ करने वालों की लग जाएगी लाइन

प्रिंटेड कुर्ता प्लाजो

kurta palazzo designs (2)

अगर आप कुछ न्यू डिजाइन में पहनने का सोच रही हैं तो, आप इस तरह के प्रिंटेड कुर्ता प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस कुर्ता प्लाजो में प्रिंट करके फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है साथ ही, ये लॉन्ग पैटर्न में है। इस तरह का कुर्ता प्लाजो में आपका लुक अलग और खूबसूरत नजर बनाया गया है और इसे आप 1,200 रुपये की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

इस सूट के साथ स्टाइलिश नजर आने के लिए आप सिंपल झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ ही, फुटवियर में आप जूती स्टाइल कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ता प्लाजो

kurta palazzo designs (3)

समर सीजन में अगर आप किसी इवेंट या फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं तो, इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ता प्लाजो स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में आपका लुक खूबसूरत और अलग नजर आएगा और इस 700 से 800 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ता प्लाजो के साथ मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Chikankari Kurta Set Designs: हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये सबसे सुंदर और ट्रेंडी चिकनकारी कुर्ता सेट, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP