जानिए प्लेड शर्ट को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आइडिया

अगर आप सिंपल प्लेन शर्ट को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना चाहती हैं तो इस लेख को पढ़कर आइडिया लें।

plaid shirt styling tips fashion

प्लेड शर्ट को यूं तो एक सिंपल आउटफिट माना जाता है। लेकिन यह एक बेहद वर्सेटाइल आउटफिट है। इसे आप केजुअल से लेकर ऑफिस यहां तक कि आउटिंग में भी पहन सकती हैं। वो जमाने अब लद गए, जब शर्ट केवल पुरूषों के वार्डरोब का ही हिस्सा हुआ करती थी। आज के समय में महिलाएं भी इसे कई अलग-अलग तरीकों से पहनना पसंद करती हैं। फिर चाहे बात प्लेन शर्ट की हो या फिर प्रिंटेड या प्लेड शर्ट की।

हो सकता है कि आप भी प्लेड शर्ट को पहनना पसंद करती हों, लेकिन आप उसे अब तक केवल एक ही तरह से स्टाइल करती आई हों। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि प्लेड शर्ट को हर बार जींस के साथ ही पेयर किया जाए। इसे आप स्कर्ट से लेकर कपड़ों की लेयरिंग के रूप में भी पहन सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। इतना ही नहीं, प्लेड शर्ट को अगर अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जाए तो इसे किसी भी मौसम में बेहद आसानी से पहना जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्लेड शर्ट को अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के कुछ आइडिया शेयर कर रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

शॉर्ट ड्रेस के साथ करें लेयरिंग

plaid shirt with short dress

अगर आप प्लेड शर्ट में एक न्यू और फ्रेश लुक चाहती हैं, तो ऐसे में उसे शॉर्ट ड्रेस के साथ पहनना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है। यूं तो सिंपल शॉर्ट ड्रेस भी देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है, लेकिन अगर आप उसके उपर प्लेड शर्ट के साथ लेयरिंग करती हैं तो आपका लुक कई गुना बढ़ जाता है।

स्कर्ट के साथ करें पेयर

plaid shirt with skirt

शर्ट को स्कर्ट के साथ पेयर करना यकीनन एक न्यू आईडिया है। लेकिन अगर आप अपने लुक में एक फ्रेशनेस लाना चाहती हैं तो यकीनन ऐसा कर सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि आप अपनी प्लेड शर्ट के साथ नी-लेंथ स्कर्ट को कैरी करें। अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए आप इसके साथ स्नीकर्स पहन सकती हैं। आप शर्ट को नीचे से नॉट लुक भी दे सकती हैं। वहीं, इसके साथ हैट आदि को भी पेयर किया जा सकता है।

जींस से पाएं केजुअल लुक

plaid shirt styling with jeans

अगर आप केजुअल लुक में प्लेड शर्ट को पहनना चाहती हैं तो जींस के साथ इसे कैरी करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। आप प्लेड शर्ट को जींस के साथ पेयर करें। चाहें तो अपने लुक में थोड़ा ट्विस्ट लाने के लिए आप नीचे नॉट भी बना सकती हैं। इस लुक में स्पोर्ट्स शूज या स्नीकर्स कैरी करना सबसे अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़ें :फैशन के वो सुपर टिप्स जो आपको इंडियन आउटफिट में देंगे 'स्लिम लुक'!

शार्ट्स में दिखेंगी कमाल

plaid shirt styling with shorts

अगर आप डे टाइम में बाहर जा रही हैं या फिर हॉलिडे पर हैं और आउटिंग के दौरान प्लेड शर्ट को पहनना चाहती हैं तो इसके साथ शॉर्ट्स पहनना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। आप स्लीव्स को फोल्ड करके और नॉट बांधकर बेहद आसानी से उसे शॉर्ट्स के साथ पहनें और अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करें।

इसे भी पढ़ें :बेटी की पुरानी हो चुकी स्कर्ट को कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

यह भी है तरीका

ways to plaid shirt styling tips

यह प्लेड शर्ट को स्टाइल करने का एक ऐसा तरीका है, जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। आप एक सिंपल टॉप के साथ जींस पहनें और उसके उपर प्लेड शर्ट को स्टाइल करें। आप ट्यूब टॉप से लेकर टैंक टॉप तक को अपने लुक का हिस्सा बना सकती है। अगर इस लुक में आप बटन ओपन रखती हैं तो ऐसे में आप लाइट पेंडेंट की लेयरिंग भी कर सकती हैं।

अब आप प्लेड शर्ट को किस तरह स्टाइल करना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व फैशन और स्टाइल से जुड़े इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik, glamour & ipinimg

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP