herzindagi
jumpsuit style tips for women

New Year Party: नए साल की पार्टी में पहनें जंपसूट, मिलेगा परफेक्ट लुक

न्यू ईयर आने वाला है ऐसे में पार्टी में जाने के लिए आप जंपसूट को स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-21, 15:40 IST

बदलते फैशन ट्रेंड की वजह से लोग अपने पहनावे को पूरी तरह से बदल देते हैं। कोई भी फंक्शन हो या फिर नया साल लड़कियों को इन दिनों में सिर्फ तैयार होने का मौका चाहिए होता है। न्यू ईयर आने वाला है। ऐसे में जगह-जगह पार्टी की भी तैयारी होनी शुरू हो गई होंगी। हर किसी को कहीं न कहीं से पार्टी इनवाइट आया होगा, जिसके बाद दिमाग में सिर्फ एक ही बात आई होगी कि ऐसा क्या कपड़े वियर करें ताकि खूबसूरत लगे। इस बार आप पार्टी में जंपसूट को स्टाइल करें। इसमें आप अच्छी भी लगेंगी साथ ही कम्फर्टेबल रहेंगी।

कॉलर स्टाइल जंपसूट

Collar jumpsuit designs

आजकल कॉलर स्टाइल कपड़ों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तभी सूट, ब्लाउज हो या फिर ड्रेस लड़कियां इन्हें पहनना काफी पसंद करती हैं। इसमें ऑप्शन कई सारे मिल जाते हैं। जैसे- प्रिंटेड जंपसूट, प्लेन, स्ट्राइप्स जंपसूट या फिर डॉट डिजाइन वाले जंपसूट। इन्हें आप न्यू ईयर पार्टी में वियर कर सकती हैं। इसके साथ बेल्ट को स्टाइल करें। बालों को कर्ल करें और मेकअप को स्मोकी बनाएं। इस तरीके से आपका पार्टी लुक रेडी हो जाएगा। मार्केट में आपको ये जंपसूट 500 से 1000 रुपये में अच्छी क्वालिटी में मिल जाएंगे।

प्रिंटेड जंपसूट

Printed jumpsuit

अगर आपको कैजुअल लुक क्रिएट करना है लेकिन स्टाइलिश लगना है तो इसके लिए आप प्रिंटेड जंपसूट (स्टाइलिंग सूट) को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको काफी अच्छे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। डीप नेकलाइन वाले जंपसूट, स्लिट कट और बेल बॉटम स्टाइल जंपसूट डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें स्टाइल करके आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसके साथ आप हूप्स इयररिंग्स, वेवी कर्ल हेयर स्टाइल और ग्लॉसी मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।

HZ Tips: इस तरह के जंपसूट के साथ आप हाई हील्स की जगह स्नीकर्स को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज है कम? तो ब्लाउज के इन डिजाइंस को करें स्टाइल

फ्लेयर जंपसूट

Flared Jumpsuit

आजकल जंपसूट में भी काफी अच्छे-अच्छे डिजाइन आ गए हैं। फ्लेयर डिजाइन आजकल लेटेस्ट ट्रेंड में चल (आउटफिट स्टाइल टिप्स) रहा है। इस तरह के जंपसूट को आप स्टाइल कर सकती हैं। पार्टी लुक के लिए ये परफेक्ट है। साथ ही क्लासी लुक के लिए भी काफी अच्छा ऑप्शन है। इसे आप मार्केट से 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं। कलर ऑप्शन आपको कई सारे मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

इस न्यू ईयर पार्टी में इन जंपसूट को स्टाइल करें इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा साथ ही आप सबसे सुंदर नजर आएंगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Azafashion

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।