Heavy Jhumka Desigsn: हैवी झुमकों की इन डिजाइंस को करें ट्राई, बिना मेकअप और डिजाइनर कपड़ों के भी बेमिसाल लगेगा आपका लुक

Heavy Jhumka Desigsn:  हैवी झुमकों की इन डिजाइन को अपनाएं और हर अवसर पर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं। हैवी झुमकों के नए डिजाइंस देखें। 
jhumka designs

Heavy Jhumka Desigsn:फैशन में बहुत सारे बदलाव आ चुका है। खासतौर पर अब बहुत डिजाइनर और हैवी पैटर्न वाले आउटफिट्स महिलाओं को कम ही पसंद आते हैं। इसकी जगह महिलाएं सिंपल से आउटफिट के साथ हैवी ज्‍वेलरी पहन लें, तो उनका रूप श्रृंगार खिल कर आता है। अगर आप भी बिना मेकअप और सिंपल लुक वाले आउटफिट्स के साथ खुद को खूबसूरतल अंदाज देना चाहती हैं, तो आपको भी एक बार लेख में दिखाए गए डिजाइंस पर नजर डालनी चाहिए।

अगर आप सिंपल आउटफिट्स के साथ हैवी झुमके पहनेंगी, तो हर कोई आपके स्‍टाइ‍ल को कॉपी करने की सोचेगा। बाजार में आपको एक नहीं कई तरह के डिजाइंस और पैटर्न में झुमके देखने को मिल जाएंगे। तो चलिए झुमके के नए और बेहतरीन डिजाइंस देखें।

1. मीनाकारी वर्क वाले हैवी डिज़ाइनर झुमके

jhumkiyan

मीनाकारी वर्क बहुत ही परंपरिक और खूबसूरत लगता है। अगर रॉयल लुक चाहिए तो आपको ऐसी ज्‍वेलरी का चयन करना चाहिए। बाजर में आपको मीनाकारी वर्क वाले झुमकों में बहुत अच्‍छी वेराइटी देखने मिल जाएगी। इस तरह के झुमकों में आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के वेट में ईयररिंग्‍स मिल जाएंगे। मीनाकारी में टॉप्‍स वाले झुमके, चांदबालियां, हुक्‍स वाले झुमके मिल जाएंगे। इन्‍हें आप किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

2. मल्टीकलर हैवी डिज़ाइनर झुमके

tops

मल्टीकलर झुमके हर अवसर के लिए उपयुक्त होते हैं। इनमें विभिन्न रंगों का संयोजन होता है, जो आपके किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट के साथ बेहतरीन मेल खाते हैं। ये झुमके आपकी सादगी को भी उभार सकते हैं और किसी भी साधारण कपड़े को खास बना सकते हैं। इन झुमकों के साथ आप अपने लुक में एक नया रंग भर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह कि आपको इस तरह के झुमकों को कैरी करने के लिए कपड़ों के रंग के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें:Jhumka Designs For Women: एथनिक आउटफिट्स में नजर आएंगी सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले झुमके

3. ऑक्सीडाइज हैवी डिज़ाइनर झुमके

Leaf-Design-Jhumka-Earrings-

ऑक्सीडाइज झुमके एक ट्रेंडी विकल्प हैं। इनका गहरा रंग और फैंसी बोहिमन डिजाइंस इन्हें खास बनाती हैं। ऑक्सीडाइज्ड झुमके किसी भी एथनिक या वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहने जा सकते हैं। इन झुमकों की खासियत यह है कि ये बिना किसी ज्यादा सजावट के भी आपके लुक को शानदार बना सकते हैं। हां, इसमें आपकेा एथनिक से ज्‍यादा बंजारा टाइप लुक मिलेगा, जो आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा हे।

4. मोती झालर वर्क हैवी डिज़ाइनर झुमके

moti jhumka

मोती झालर वर्क वाले झुमके सादगी में भी एक अलग ही निखार लाते हैं। लंबी-लंबी मोतियों की झालरें आपके चेहरे की चमक का बढ़ाती हैं और उनकी बनावट आपके आउटफिट को विशेष बनाती है। ये झुमके हर प्रकार की ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं, चाहे वह शादी का फंक्शन हो या किसी पारिवारिक समारोह का। मोती का उपयोग करने से ये झुमके आपके चेहरे पर एक खूबसूरत चमक लाते हैं।

5. रूबी और एमराल्ड हैवी डिज़ाइनर झुमके

ruby jhumka

रूबी और एमराल्ड जैसे कीमती पत्थरों का इस्तेमाल करने वाले झुमके बेहद आकर्षक होते हैं। ये झुमके किसी भी खास मौके पर आपको रॉयल लुक देने के लिए परफेक्ट होते हैं। इन झुमकों की खासियत यह है कि ये आपके व्यक्तित्व को और निखारते हैं, जिससे आप हर नजर में खास बन जाती हैं। इनमें आपको वेराइटी तो खूब मिलेगी, मगर इनकी कीमत ज्‍यादा होती है। आप इसे कितने भी सिंपल कपडों के साथ पहन लें आपका लुक अच्‍छा ही लगता है।

इसे भी पढ़ें:Jewellery Designs: हर तरह के आउटफिट पर अच्छी लगेंगी ये मल्टी कलर ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

तो दोस्तों, ये थे कुछ बेहतरीन हैवी झुमका के डिजाइंस जो आपकी सादगी को बेहद खास बना सकते हैं। सही झुमके चुनकर आप बिना किसी मेकअप और महंगे कपड़ों के भी आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं। अपने लुक को निखारने के लिए इन झुमकों को ट्राई करें और हर मौके पर बेमिसाल महसूस करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP