herzindagi
outfit designs

Outfit Ideas : इवेंट में ले रही हैं हिस्सा और चाहती हैं ग्लैमरस लुक तो वियर करें ये जैकेट स्टाइल आउटफिट

Outfit Ideas : ऑफिस में हो रहे इवेंट में अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के जैकेट स्टाइल आउटफिट इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 21:04 IST

Outfit Ideas : ऑफिस में हो रहे इवेंट में महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं और इसके लिए एक दम परफेक्ट और स्टाइलिश आउटफिट का चुनाव करती हैं। लेकिन, अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप यह जैकेट स्टाइल आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ आउटफिट दिखा रहे हैं और जैकेट स्टाइल में है। इस तरह के आउटफिट में आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

वोवन डिजाइन जैकेट स्टाइल आउटफिट

jacket style outfit designs

ऑफिस इवेंट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में प्लाजो है साथ ही क्रॉप टॉप और जैकेट है जो स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह का आउटफिट आप 1,500 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप फुटवियर में हील्स साथ ही ज्वेलरी में चेन टाइप नेकलेस पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  Salwar Pant Mohri: सलवार पैन्ट्स को देना है स्टाइलिश लुक तो बनवाएं मोहरी की ये खूबसूरत डिजाइंस, सूट लुक में लग जाएंगे चार चांद

सेक्विन वर्क जैकेट मैक्सी ड्रेस

jacket style outfit designs (2)

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह की मैक्सी ड्रेस और साथ में जैकेट वियर कर सकती हैं। यह सेक्विन वर्क जैकेट मैक्सी ड्रेस न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट में आप खूबसूरत नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप जूती वियर कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट जैकेट स्टाइल आउटफिट

jacket style outfit designs (3)

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह के आउटफिट का भी चुनाव कर सकती हैं। जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह आउटफिट फ्लोरल पैटर्न में है और इस आउटफिट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस तरह का आउटफिट इवेंट में पहनने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप ज्वेलरी में झुमके साथ ही फुटवियर में आप मोजरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Kurtis With Churidar Pajama : पुराने जमाने की हिरोइन जैसा दिखना चाहती हैं सजीली, तो चूड़ीदार पजामें के साथ पहनें कुर्तियों की ये डिजाइंस

अगर आपको ये आउटफिट पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- nykaafashion, labelmadhurithakkar, mameraa, myntra


 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

Outfit Ideas : इवेंट में ले रही हैं हिस्सा और चाहती हैं ग्लैमरस लुक तो वियर करें ये जैकेट स्टाइल आउटफिट | jacket style outfit designs to look stylish | Herzindagi