ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इन केप्स को स्टाइल करके दिखें स्टनिंग

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो इसके साथ आप कुछ केप्स को पेयर कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए हम सभी तरह-तरह के आउटफिट को स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन इसमें एथनिक वियर की बात ही अलग है। ट्रेडिशनल आउटफिट आपके लुक को क्लासी बनाता है। हालांकि, अगर आप इसे एक ट्विस्ट के साथ कैरी करना चाहती हैं तो इसके साथ केप की लेयरिंग की जा सकती हैं। साड़ी से लेकर सूट तक, केप को स्टाइल करके आप अपने लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस व मॉडर्न टच दे सकती हैं।
केप्स की खास बात यह है कि ये बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है और आप इसे कई तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं और इस तरह हर बार अपने लुक को खास व अलग बना सकती हैं। हालांकि, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ केप को किस तरह स्टाइल करें, तो चलिए इस बारे में आज हम आपको बता रहे हैं-

साड़ी के साथ पहनें केप

Capes with sarees

जब ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ केप स्टाइल करने की बात हो तो ऐसे में साड़ी के साथ केप पहनना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। आप एक प्लेन साड़ी के साथ शियर या एम्ब्रॉयडिड केप पहन सकती हैं, इससे आपका लुक बेहद क्लासी और कंटेम्पररी वाइब देगा। आप चाहें तो अपनी वेस्ट को फ्लॉन्ट करने के लिए केप के ऊपर एक स्टेटमेंट बेल्ट लगाएं। यह खास तौर पर तब अच्छा लगता है, जब आपका केप थोड़ा फ्लोई या ओवरसाइज़्ड हो। वहीं, सर्दियों की शादियों या फंक्शन के लिए आप वेलवेट या सिल्क केप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

लहंगे के साथ पहनें केप

Traditional outfits with capes

लहंगे के साथ केप पहनना भी अच्छा आइडिया है। अमूमन हम लहंगे के साथ दुपट्टा पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, अगर आप एक ट्विस्ट के साथ लहंगा पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप दुपट्टे की जगह केप स्टाइल करें। पार्टी लुक को देखते हुए आप हैवी एंबेलिश्ड या एंब्रायडिड केप को पहनें। आप इसमें मोनोक्रोम लुक भी कैरी कर सकती हैं। मसलन, मैचिंग केप और लहंगे का सेट देखने मेंं काफी अच्छा लगता है।

अनारकली के साथ पहनें केप

How to style capes for weddings

अगर आप अनारकली में एक एलीगेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ अनारकली की लंबाई से मेल खाने वाला केप स्टाइल करें। इसमें यकीनन आपका लुक बेहद खास व अलग लगता है। अनारकली में अपने लुक को एन्हान्स करने के लिए आप कंट्रास्टिंग लुक भी कैरी कर सकती हैं। मसलन, आप कंट्रास्टिंग शेड में हैवी एंबेलिश्ड या प्रिंटेड केप को पेयर कर सकती हैं। कोशिश करें कि अनारकली सूट और आपके केप का फैब्रिक एक ही हों। इससे आपको एक रॉयल व एलीगेंट लुक मिलता है।

इसे भी पढ़ें:Jewellery Designs: दुल्हन स्टाइल कर सकती हैं वेडिंग फंक्शन में ये ज्वेलरी, देखें शोभिता धुलिपाला की तस्वीरें

सलवार सूट के साथ पहनें केप

सलवार सूट के साथ केप पहनना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए आप अपने दुपट्टे को केप से स्विच करें। एक लंबा और फ्लोर लेंथ केप सलवार सूट के साथ बेहद ही अच्छा लगता है। आजकल मार्केट में केप सूटकॉम्बो मिलते हैं। अगर आप चाहें तो रेडी-टू-वियर केप-स्टाइल सूट चुनें, जिसमें केप कुर्ते से जुड़ा होता है। यह किसी पार्टी, फंक्शन या मैरिज ओकेजन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP