ब्लैक टॉप को इन चीजों के साथ पहनें, मिलेगा स्टाइलिश लुक

अगर आपके पास ब्लैक ड्रेस या फिर टॉप की भरमार है, तो आप इसे डेली वियर में अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं। 

styling tips for black top in hindi

How to Style Black Top: इन दिनों महिलाओं में ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर टेलीविजन एक्ट्रेसेस तक आए दिन ब्लैक आउटफिट्स में नजर आती रहती हैं। क्योंकि ब्लैक आउटफिट्स में न सिर्फ आपको क्लासी लुक मिलता है बल्कि आप अट्रैक्टिव भी लगती हैं। फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल।

लेकिन अगर आप डेली वियर में ब्लैक टॉप ज्यादा पहनती हैं, तो आप इसे डिफरेंट तरीके से स्टाइल सकती हैं। क्योंकि कई महिलाएं हमेशा कंफ्यूज रहती हैं कि टॉप के साथ रोज-रोज क्या पेयर किया जाए। अगर आपके भी कंफ्यूज रहती हैं, तो आप अब परेशान न हों क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप ब्लैक टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।

ब्लाउज की तरह करें स्टाइल-

Black blouse styling tips

आप ब्लैक टॉप को साड़ी के नीचे ब्लाउज की तरह स्टाइल कर सकती हैं। क्योंकि गर्मियों में ब्लाउज का मोटा कपड़ा पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए अगर आपका टॉप सिंपल है, तो यकीनन ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी के साथ ब्लैक टॉप वियर करने से न सिर्फ आप स्टाइलिश लगेंगी बल्कि आपको गर्मी भी नहीं लगेगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-अपनी पुरानी 'काली शर्ट' को इस तरह करें स्टाइल

आप इसे कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं जैसे- आप प्रिंटेड साड़ी के साथ शॉर्ट टी-शर्ट, डिजाइनर साड़ी के साथ भी ब्लैक टॉप आदि सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप साड़ी किसी फंक्शन में पहन रही हैं, तो आप स्टाइलिश टॉप वियर कर सकती हैं। (ब्लैक साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन)

टॉप विद प्लाजो-

black outfits with plazzo

आप टॉप के साथ प्लाजो भी वियर कर सकती हैं क्योंकि आजकल प्लाजो के साथ टॉप पहनने का काफी ट्रेंड है। ज्यादातर महिलाएं स्टाइलिश लुक पाने के लिए प्लाजो के साथ टॉप ही पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि इसमें महिलाएं न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं बल्कि ये कंफर्टेबल भी होते हैं। साथ ही, आप ब्लैक टॉप के साथ हर कलर के प्लाजो को वियर कर सकती हैं।

ऑल ब्लैक करें वियर-

All black outfits in hindi

ऑल ब्लैक आउटफिट जितने क्लासी लगते है बल्कि आर्कषित भी लगते हैं। आप ब्लैक टॉप को ब्लैक जींस, ब्लैक प्लाजो, ब्लैक सलवार आदि के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट्स के साथ बूट्स भी वियर कर सकती हैं। साथ ही, आप अपने बालों को भी क्लासी बना सकती हैं जैसे- आप ऑल ब्लैक आउटफिट्सके साथ खजूर की चोटी बना सकती हैं। यकीनन ये हेयरस्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।हालांकि, यहां ध्यान इस बात की दीजिएगा कि आपके पूरे आउटफिट में शूज तक सब कुछ ब्लैक ही हो।

व्हाइट स्कर्ट के साथ करें कैरी-

इन ऑप्शन के अलावा, आपके पास ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट स्कर्ट को वियर करने का भी ऑप्शन है। आप इस क्लासी कॉम्बो को आसानी से डेली वियर में भी पहनकर जा सकती हैं। आप टॉप को डिफरेंट तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं जैसे- आप व्हाइट सिंपल स्कर्ट के बजाय प्रिंटेड स्कर्ट भी वियर कर सकती हैं, आप कलरफुल टॉप भी ब्लैक टॉप के साथ भी सेलेक्ट कर सकती हैं। यकीनन यह ड्रेस आपके एक डिफरेंट लुक देगी। (स्कर्ट को इस तरह करें स्टाइल)

इसे ज़रूर पढ़ें-टी-शर्ट में अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए कैरी करें ये एक्सेसरीज

इसके अलावा, आप अपने टॉप के साथ कोट या फिर कोटी भी वियर कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik,Amazon and Instagram)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP