स्लीवलेस ड्रेस के साथ स्टाइल करें ये चीजें, लुक दिखेगा स्टाइलिश

किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले बॉडी शेप को समझना बेहद जरूरी होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट ट्रेंड में चल रही चीजों को स्टाइल करना होता है।

how to make sleeveless dress look stylish in hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं इस बीच आए दिन फैशन ट्रेंड्स बदल जाते हैं और कुछ नया मार्केट में लेकर आ जाते हैं। इस बदलते दौर में अक्सर हम स्लीवलेस ड्रेस का चलन एवरग्रीन रहता है और इसे काफी पसंद भी किया जाता है।

वहीं कई लोग आज भी स्लीवलेस ड्रेस पहनने से कतराते हैं तो कई इसे सही तरीके से स्टाइल नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से स्लीवलेस ड्रेस को स्टाइल कर पाएंगी और अपने स्टाइल गेम को अप-टू-डेट फैशन ट्रेंड के हिसाब से स्टाइल कर पाएंगी।

हैवी बाजू के लिए स्लीवलेस ड्रेस को स्टाइल करने का तरीका

jacket on dress

ज्यादातर जिनकी बाजू भारी यानि जिनकी बाजू में फैट होता है, वो स्लीवलेस ड्रेस पहनना अवॉयड ही करती हैं। जबकि ऐसा नहीं है आप में केवल कॉन्फिडेंस होना चाहिए तो आप किसी भी तरह के लुक ओके आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल अपनी ड्रेस के पैटर्न या डिजाइन से मिलती-जुलती फैब्रिक या डिजाइन की शर्ट को कैरी करना चाहिए। अगर आप मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं तो शर्ट के केवल कुछ ही बटन को बंध करके उसे अन्दर की तरफ फोल्ड कर सकती हैं। वहीं अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं तो घुटने तक की लेंथ वाली ओवरसाइज शर्ट या केप को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :सिंपल कुर्ती को देना चाहती हैं हैवी लुक? ट्राई करें नेट दुपट्टे के ये डिजाइंस

प्लेन स्लीवलेस ड्रेस को स्टेटमेंट लुक देने के लिए क्या करें?

belt on sleeveless dress

आजकल प्लेन ड्रेसेस को पहनना काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन प्लेन लुक को भी स्टेटमेंट देना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक कम्प्लीट और सुपर स्टाइलिश नजर आए। इसके लिए आप कमर पर एक बेल्ट को कैरी कर सकती हैं। बेल्ट के लिए आपको कई तरीके के ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आप कस्टमाइज करवाई गई ड्रेस के हिसाब से बेल्ट चुन सकती हैं या फिर प्लेन लेदर बेल्ट को कैरी कर अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :साड़ी की प्लीट्स बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा परफेक्ट लुक

लंबी दिखने के लिए स्लीवलेस ड्रेस को कैसे स्टाइल करें?

jacket style on sleeveless dress

अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो थाई-हाई सिट कट वाली ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। वहीं अगर लुक को पावरफुल टच देना चाहती हैं तो लॉन्ग जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं और लुक को कम्प्लीट करने के लिए मैचिंग क्लच बैग को स्टाइल कर सकती हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप क्लासिक ब्लैक बूट्स को कैरी करें या चाहे तो हाई स्ट्रैप हील्स भी पहन सकती हैं। अगर आप जैकेट को स्टाइल कर रही हैं तो अंदर स्लिट कट ड्रेस की नेक लाइन के लिए ट्यूब स्टाइल नेक बनवा सकती हैं।

अगर आपको स्लीवलेस ड्रेस के साथ स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP