Saree Style Tips: ऑर्गेंजा साड़ी में स्लिम दिखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप भी साड़ी को अच्छे से ड्रेप करने का तरीका ढूंढ रही हैं तो यह आर्टिकल आप जरूर पढ़ें।

Drape organza saree to look slim women

Saree Draping Style: आजकल लड़कियां कितने भी वेस्टर्न आउटफिट वियर करें। लेकिन साड़ी पहनना हमेशा पसंद करती हैं। फेस्टिव सीजन हो या फिर कोई शादी उन्हें अच्छे से ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर तैयार होना बेहद पसंद होता है। लेकिन कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें साड़ी पहनना सही तरीके से नहीं आता। ऐसे में जब वो कोई भी साड़ी वियर करती हैं तो उसमें मोटी नजर आती हैं। खासकर ये परेशानी सबसे ज्यादा ऑर्गेंजा साड़ी के साथ होती है। क्योंकि वो पहले से ही फूली हुई होती है और सही तरीके से नहीं बांधी जाए तो लुक खराब कर देती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कैसे आप इसे ड्रेप कर सकती हैं ताकि मोटी नहीं बल्कि पतली नजर आएं।

प्लेन वी नेक ब्लाउज को करें स्टाइल (How To Get Slim In Organza Saree)

Saree drapping

इस साड़ी में स्लिम दिखने के लिए सबसे पहले आपको ब्लाउज के डिजाइन का ध्यान रखना है। क्योंकि अगर आप किसी भी डिजाइन का हैवी ब्लाउज सिलवाएंगी तो साड़ी का लुक अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में आप प्लेन कपड़े का वी नेक ब्लाउज डिजाइन कराएं और इस साड़ी के साथ वियर करें। इसकी बाजू आपको कैसी रखनी है ये आपकी पसंद के ऊपर निर्भर करता है।

ब्रॉड प्लीट्स बनाएं (Organza Saree Draping Tips)

Saree drapping tips

अगर आप साड़ी की प्लीट को छोटा-छोटा बनाएंगी तो आप मोटी नजर आएगी। इससे अच्छा है आप प्लीट को बड़ा-बड़ा (पल्लू के प्लीट्स बनाते समय जरूरी बातें) बनाएं। इससे आप स्लिम नजर आएगी। इसके अलावा आप हिप्स के पास भी प्लीट न बनाएं बल्कि उसे आप प्लेन ही रखें। इससे आप पतली नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: सेलिब्रिटी स्टाइल परफेक्ट साड़ी ड्रेप करने के लिए इन 7 बातों का रखें ध्‍यान

एक्सेसरीज को लुक के साथ करें एड

साड़ी का लुक तभी अच्छा लगता है जब आप उसके साथ एक्सेसरीज को स्टाइल करती हैं। इसके लिए आपको मिनिमल एक्सेसरीज (साड़ी के प्लीट्स बनाने का तरीका) जैसे नेकलेस सेट और इयररिंग्स वियर करने हैं। साथ में आप चाहे तो बैंगल्स और रिंग स्टाइल कर सकती हैं। इन टिप्स की मदद से आपका लुक भी अच्छा लगेगा साथ ही कुछ नया ट्राई करने का आपको मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Bridal Beauty And Fashion: रेड साड़ी के लेटेस्ट सेलिब्रिटी लुक्स, आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

इन टिप्स को फॉलो करें और अच्छे से ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करें आप पतली के साथ-साथ खूबसूरत भी नजर आएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP