अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो ये बेहद जरूरी है कि आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब से परफेक्ट साड़ी के बारे में पता हो। अगर आप अपने वजन, स्किन टोन, फिगर और हाइट को देखते हुए साड़ी पहनेंगी तो ये आपको और भी ग्लैमरस लुक देगी। सुष्मिता सेन हों या फिर विद्या बालन बॉलीवुड की हर हीरोइन की बॉडीशेप अलग है इसलिए उनका साड़ी पहनने का स्टाइल तो अलग है ही साथ ही वो साड़ी का कपड़ा भी उसी हिसाब से चुनती हैं। तो आप भी अपनी फेवरेट हीरोइन्स से उनके बॉडी टाइप के हिसाब से कैसे साड़ी पहननी चाहिए ये फैशन टिप्स ले सकती हैं।
पतला और लंबा दिखना चाहती हैं तो...
अगर आपकी बॉडी शेप रवीना टंडन की तरह है और आप चाहती हैं कि आप भी उनकी तरह ना सिर्फ स्लिम बल्कि लंबी भी दिखें तो आप भी उन्हीं की तरह हाफ स्ट्राइप स्टाइल साड़ी पहन सकती हैं। ब्लैक कलर तो हर तरह की महिला के लिए बेस्ट ही होता है लेकिन किस तरह से आपको ब्लैक कलर कैरी करना है ये आपको पता होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-साड़ी के पल्ले को यूं करेंगी स्टाइल तो कमर दिखेगी पतली
रवीना टंडन ने गोल्डन बॉर्डर वाली हाफ ब्लैक और हाफ स्ट्राइप स्टाइल साड़ी पहनी है। स्ट्राइप आपकी शेप को शार्प लुक देती हैं ऐसे में ये आपको स्लिम लुक तो देगी ही साथ ही आप इसमें लंबी भी दिखेंगी।
शॉर्ट हाइट है और बाजू पर भी फैट दिखता है तो...
अगर आपकी हाइट थोड़ी कम है और आपके शरीर का ज्यादातर फैट आपकी बाजूओं पर नज़र आने लगा है तो आपको विद्या बालन स्टाइल की साड़ी पहननी चाहिए। ब्लैक कलर आपको ग्लैमरस लुक तो देती ही है, साथ ही प्लेन ब्लैक साड़ी में हाइट भी थोड़ी लंबी दिखती है।
अब आप अगर साइट से अपने कमर के फैट और बाजुओं के फैट को छुपाना चाहती हैं तो आप भी विद्या बालन की तरह साड़ी के साथ एक और अलग से पल्ला कैरी कर सकती हैं। इसे आप एक साइड कमर से टक इन करके दूसरी साइड में अपनी बाजू को कवर कर सकती हैं। तो इस तरह से आप ग्लैमरस और स्टाइलिश तो दिखेंगी ही साथ ही आप थोड़ी लंबी और पतली भी लगेंगी।
लंबी हैं और कंधे भी चौड़े हैं तो...
मिस युनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन की हाइट काफी लंबी है। ऐसा कई बार होता है कि लंबी लड़कियों पर साड़ी कम जचती है। आपके शरीर की बनावट आपकी हाइट के हिसाब से होती है। अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आपके कंधे भी थोड़े चौड़े ही होंगे। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आप साड़ी में ग्लैमरस दिखें तो आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब से परफेक्ट साड़ी के बारे में पता होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-सोनम कपूर का लेटेस्ट साड़ी फैशन आपको कर देगा क्रेजी
अगर आपका फिगर सुष्मिता सेन की तरह है तो आप पर यूं तो सब ही जचेगा लेकिन साड़ी की बात करें तो आप स्लीव्स की जगह विदाउट स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ नेट या फ्रिल साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप भी बॉलीवुड की स्टाइल डीवा की तरह ग्लैमरस ही दिखेंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों