पार्टी में पाना चाहती हैं सेलेब्स जैसा लुक तो ट्राई करें ये गाउन

पार्टी में पाना चाहती हैं सेलेब्स जैसा लुक तो ट्राई करें ये गाउन

 
gown latest design for celebs looks

पार्टी किसी भी तरह की हो इस खास मौके पर महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं। इसी वजह से इस खास मौके पर वो बेस्ट आउटफिट की तलाश में होती हैं। मार्केट में आपको पार्टी में वियर करने के लिए कई सारे आउटफिट मिल जाएंगे लेकिन अगर आप सेलिब्रिटी जैसा लुक चाहती हैं तो आप गाउन स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले गाउन दिखा रहे हैं जो पार्टी में वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

सीक्वेंस वर्क गाउन

Sequence Work Gown

इस तरह का सीक्वेंस वर्क गाउन पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस गाउन में सीक्वेंस वर्क किया है साथ ही ये जॉर्जेट फैब्रिक में है। इस गाउन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3000 से 5000 रुपये ले सकती हैं। वहीं किसी डिज़ाइनर की मदद से आप इस गाउन को डिजाइन करवा सकती हैं।

इस गाउन के साथ आप झुमके वियर कर सकती है साथ ही हैवी छोड़कर सिंपल नेकलेस इस आउटफिट के साथ पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें :इवनिंग पार्टी के लिए पहन रही हैं गाउन तो ये स्टाइलिंग टिप्स आएंगी आपके काम

इंडो वेस्टर्न गाउन

indo western gown

ये इंडो वेस्टर्न गाउन भी आप पार्टी में वियर कर सकती हैं। इस गाउन में थ्रेड वर्क किया है साथ ही जॉर्जेट फैब्रिक में है। वहीं इस तरह का जॉर्जेट फैब्रिक गाउन आप पार्टी में पहन सकती हैं साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 4000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फूटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।

Floral Gown

यह फ्लोरल गाउन भी पार्टी में वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस आउटफिट में फ्लोरल प्रिंट किया हुआ है और ये आउटफिट भी जॉर्जेट फैब्रिक में है। वहीं इस तरह के फ्लोरल गाउन के साथ चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

यह गाउन आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 2000 से 5000 तक की कीमत मिल जाएगा।इसे भी पढ़ें :रिसेप्शन पार्टी में इन डिजाइनर गाउन में दिखें गॉर्जियस

अगर आपको गाउन के ये डिजाइंस साथ ही इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit-myntra, sonekichidiyaa, indianweddingsaree

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP