Gherdar Suit: दुल्‍हन के बाद आपके ही लुक की होगी तारीफ, दोस्त की रोका सेरेमनी पर ट्राई करें ये घेरदार सूट के डिजाइंस

दोस्त की रोका सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये घेरदार सूट डिजाइंस, जानें इन्‍हें स्‍टाइल करने का सही तरीका। 
image

वेडिंग सीजन आते ही किसी न किसी की शादी का न्‍योता आ ही जाता है, मगर बात जब दोस्त की रोका सेरेमनी की होती है, तो तैयारी कुछ खास ही होती है। दुल्‍हन के बाद नजरें हम पर ही हों इसके लिए हम महिलाएं न जानें क्‍या-क्‍या प्‍लानिंग कर डालती हैं। सगाई में साड़ी और शादी में लहंगा पहनना है, तो रोका सेरिमनी के लिए नए और डिजाइनर आउटफिट की तलाश और भी ज्‍यादा गहरी हो जाती है। ऐसे में घेरदार सूट से आजकल काफी ट्रेंड में है और साड़ी और लहंगे से भी ज्‍यादा महिलाओं में इसे पहनने का क्रेज देखा जा रहा है।

अगर आप भी अपने दोस्‍त की रोका सेरिमनी के लिए कुछ विशेष तलाश कर रही हैं, तो आपको भी एक बार घेरदार सूट सेट ट्राई करके देखा चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही लेटेस्‍ट डिजाइंस वाले सूट सेट्स के विकल्‍प दिखाएंगे और उसे स्‍टाइल करने के टिप्‍स देंगे, जो न केवल आपको एक सुंदर और रॉयल लुक देगें, बल्कि यह काफी आरामदायक भी होंगे।

1. फ्लोर लेंथ फ्रंट स्लिट घेरदार सूट सेट

gherdar suit set

फ्लोर लेंथ घेरदार सूट एक लंबा और आकर्षक डिजाइन होता है, जो आपके लुक को एक ग्रेसफुल टच देता है। इस सूट में फ्रंट स्लिट डिजाइन होती है, जो इसे और भी आकर्षक बना देती है। यह सूट खासकर उन महिलाओं के लिए अच्‍छा है, जो स्टाइल के साथ-साथ आराम भी चाहती हैं।

कैसे करें स्टाइल:

इस लुक को स्टाइल करने के लिए आपको इसके साथ अच्‍छी, हल्‍की लेकिन प्रभावी एक्सेसरी पहननी चाहिए। एक चंकी गोल्ड चोकर या फिर एक सटल गोल्ड नेकलेस आपके लुक शानदार बना सकता है। इसके साथ स्टाइलिश पंप हील्स या फ्लैट सैंडल्स पहनें। लाइट शेड्स जैसे न्यूड या पीच कलर की लिपस्टिक लगाएं, ताकि आपका लुक और भी निखर कर सामने आए।

इसे जरूर पढ़ें-Gherdar Suit Designs: शादी में पहनने के लिए खरीदें घेरदार सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, जब पहनेंगी तो हर कोई करेगा तारीफ

2. प्‍लाजो सूट सेट

suit designs for  roka ceremony

प्लाजो सूट सेट एक शानदार और आधुनिक आउटफिट डिजाइन है, जो रोका सेरेमनी जैसे खास अवसरों पर परफेक्ट लगता है। इसमें फ्लोई, लेयर्ड, पैनल्‍ड या घेरदार प्‍लाजो के साथ लॉन्‍ग घेरदार कुर्ती पहनने से बहुत अच्‍छा लुक मिल जाता है। यह बहुत ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक होता है। यह लुक खासकर उन लड़कियों के लिए आदर्श है, जो खुद को ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देना चाहती हैं।

कैसे करें स्टाइल:

प्लाजो सूट के साथ एक आकर्षक स्टेटमेंट ज्वैलरी पेयर करें, आप इसके साथ चोकर या लंबी झुमकी कैरी कर सकती हैं। फुटवियर के लिए, आप सुंदर हाई हील सैंडल या फिर ब्लॉक हील्स का चुनाव कर सकती हैं। इसके अलावा, एक कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा या स्कार्फ भी आपके लुक को निखार सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-फैशन की दुनिया में ये Best Plazo Suits मचा रहे हैं धमाल, डिजाइन ऐसा कि दिल हो जाएगा खुश

3. पैनल्ड सूट सेट

kurti designs

पैनल्ड सूट सेट एक बेहतरीन ऑप्शन है, इसमें आपको घेरदार कुर्तियां भी मिल जाएंगी । इसमें आपको अंगरखा और फ्रंट डोरी वाले कुर्ते मिल जाएंगे। पैनल्ड डिजाइन की कुर्तियों में आपको अलग-अलग पैटर्न, रंग और फैब्रिक का मिश्रण मिल जाएगा, जो एक फ्यूजन लुक देता है। यह सूट आपको एक क्लासिक अंदाज देगा। इस तरह के सूट आपको कॉटन और सिल्‍क फैब्रिक में मिल जाएंगे। यह सूट सेट डिजाइंस खासकर रोका जैसे इवेंट्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

कैसे करें स्टाइल:

पैनल्ड सूट सेट के साथ आप डिजाइनर चूड़ी सेट पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप इसे एथनिक बेल्‍ट के साथ कैरी कर सकती हैं। जिससे आपकी बॉड का शेप बहुत बेहतर और अच्‍छा दिखेगा। अपने लुक को हाइलाइट करने के लिए आप गोल्‍ड चोकर सेट भी इसके साथ पहन सकती हैं। इससे आपको क्‍लासिक लुक मिलेगा।

मिरर वर्क सूट सेट

मिरर वर्क आजकल काफी ट्रेंड में है और इस तहर की सूट की डिजाइंस आजकल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आपको इसमें छोटे और बड़े हर तरह मिरर का काम दिख जाएगा। इस तरह के सूट में एम्‍ब्रॉयडरी भी आ रही है, जो सूट को और भी ज्‍यादा ट्रेडिशनल टच देती है। इस तरह के सूट सेट आपको सिल्‍क और रॉ सिल्‍क फैब्रिक में मिल जाएंगे। इसके साथ आप चूड़ीदार पजामा, प्‍लाजो या फिर सल्‍वार पहन सकती हैं।

कैसे करें स्टाइल:

मिरर वर्क सूट सेट के साथ आप ऑक्‍सेडाइज ज्‍वेरली कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही आप लाइट मेकअप कर अपने लुक की ओर सभी का ध्‍यान आकर्षित कर सकती हैं।

5. लॉन्‍ग हैवी घेरदार सूट सेट

what is gherdar suit set

अगर आप कुछ बहुत ही ग्रैंड और एथनिक पहनना चाहती हैं, तो लॉन्ग हैवी घेरदार सूट एक शानदार विकल्प है। यह सूट सेट बहुत ही आकर्षक और खास नजर आते हैं, जो किसी भी इवेंट में आपकी पर्सनैलिटी को निखार सकते हैं। इस लुक को आप शादी या फिर किसी बड़ी फेमिली फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

कैसे करें स्टाइल:

इस लुक को स्टाइल करते वक्त, आपको भारी और शाही ज्वैलरी पहननी चाहिए। बड़े इयररिंग्स पहन कर भी आप अपने लुक को परफेक्‍ट बना सकती हैं।

रोका सेरेमनी जैसे खास अवसर पर घेरदार सूट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं है, जो न केवल ट्रेडिशनल और क्लासिक लुक देता है, बल्कि आरामदायक और फैशनेबल भी लगता है। ऊपर दिखाए गए इन सभी डिजाइनों को आप अपनी पसंद और मौके के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- radhika madan/instagram, rashmi desai/instagram, sonam kapoor/instagram, madhuri dixit/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP