Saree For Office: ऑफिस में दिखना है सबसे अलग तो इन जॉर्जेट साड़ी डिजाइंस को आज ही करें ट्राई, देखें तस्वीरें

लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग का रोल खास होता है। इसके लिए आपको अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखना जरूरी होता है।

for office wear georgette saree designs

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए-नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। बदलते दौर में भी ऑफिस वियर में हम मिनिमल और फॉर्मल वियर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऑफिस वियर की बात करें तो जॉर्जेट साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

जॉर्जेट में आपको काफी कालो कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं जॉर्जेट साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जन डालने के लिए कुछ खास टिप्स-

फ्लोरल डिजाइन साड़ी

floral georgette saree

एवरग्रीन फैशन में फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट में लगभग 500 से 1500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो फ्लोरल डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप फ्लोरल डिजाइन की कलरफुल ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

मल्टी-शेड साड़ी डिजाइन

multi colour georgette saree

मल्टी-शेड में आपको कई तरह के पैटर्न और पैच वर्क में जॉर्जेट साड़ी मिल जाएगी। वहीं ऑफिस वियर की बात करें तो इसके लिए आप रेनबो डिजाइन और टाई एंड डाई वाले डिजाइन में काफी तरह की वेरायटी देख सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में बोहेमियन स्टाइल के इयररिंग्स को पहना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

printed georgette saree

प्रिंटेड डिजाइन की साड़ियां गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट रहती हैं। इसके लिए आप स्लीवलेस डिजाइन के ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसमें आपको ग्राफिक, चेक, फ्लोरल, कलमकारी प्रिंट जैसे कई डिजाइंस मार्केट में देखने को मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में सिल्वर ज्वेलरी बेस्ट रहेगी।

अगर आपको ये साड़ी डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: dirabydimple,myntra,taneira

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP