बच्चों की पीटीएम में जानें के लिए मम्मियों को बड़ी टेंशन होती है। यह टेंशन बच्चों की परफॉर्मेंस को लेकर कम और अपने लुक को लेकर ज्यादा रहती है। हर मम्मी को लगता है कि वो दूसरी मम्मी से स्टाइल के मामले में कम न नजर आए। महीने में एक बार तो स्कूल में ऐसा प्रोग्राम हो ही जाता है, जिसमें बच्चे के पेरेंट्स का जाना जरूरी होता है। ऐसे में बार- बार एक ही तरह का आउटफिट पहनकर बच्चों के स्कूल जाना बड़ा अजीब लगता है। अगर आप भी इस बात को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहती हैं, कि बच्चों के स्कूल में आखिर ऐसा कौन सा आउटफिट पहने जिसमें आप हट कर दिख सकती हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स बताएंगे, जिसे आप रिक्रिएट कर ट्राई कर सकती हैं।
रीक्रिएट करें श्वेता तिवारी के एथनिक लुक
अगर बात करें बच्चों की पीटीएम में जाने की, तो आप श्वेता तिवारी के कुछ एथनिक लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। श्वेता तिवारी वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर एथनिक ड्रेसेस तक हर ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में आप श्वेता की ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। टीवी एक्ट्रेस ने लाइट कलर का चिकनकारी स्ट्रेट कुर्ता और प्लाजो सेट पहना है। इसे पहनकर आप अपने बच्चों के स्कूल में जा सकती हैं। ये कुर्ता-प्लाजो सेट आपको सिंपल और यूनिक लुक देने में मदद करेगा। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पतली चार्म नेकलेस के साथ झुमके या चांदबाली ट्राई कर सकती हैं।
रेड कुर्ता सूट सेट
इसके अलावा आप श्वेता के कुर्ता सूट सेट को रिक्रिएट कर सकती हैं। रेड कलर के इस कुर्ता पेंट सेट को आप किसी टेलर की मदद से बनवा सकती हैं। आप चाहें तो ऐसी ड्रेस को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ऐसी एथनिक ड्रेस आपको 1000 से 2000 तक आसानी से मिल जाएगी। इस आउटफिट के साथ आप रेड या सिल्वर कलर के झुमके ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप बनारसी जैक्वार्ड दुपट्टा भी शामिल करें।
यह भी पढ़ें:एथनिक ड्रेस के साथ शर्ट को करें ऐसे कैरी, दिखेंगी आकर्षक
कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट
बच्चों के स्कूल एथनिक ड्रेस पहनकर जाने के लिए आप श्वेता तिवारी का ये खास एथनिक लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी। ब्लू सिफली कढ़ाई वाला कॉटन का कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्टोन वर्क वाले ईयररिंग शामिल कर सकती हैं। ये आपके लुक को एलीगेंट टच देने में मदद करेंगे।
अनारकली सूट दुपट्टा सेट
आप श्वेता तिवारी का ये येलो कलर का आउटफिट भी कैरी कर सकती हैं। इस खास एथनिक लुक में आप बेहद सुंदर लगेंगी। इस ड्रेस को भी आप बच्चों के स्कूल में पहनकर जा सकती हैं। पीला अनारकली सूट दुपट्टा के साथ आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। यही नहीं आप इसे टेलर से बनवा भी सकती हैं। एथनिक वियर को क्लासी बनाने के लिए आप कुंदन इयररिंग ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप मैच करती हुईं एसेसरीज भी इस ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
इसे जरूर पढ़ें-Anarkali suit Designs: खास मौकों पर रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये अनारकली सूट, देखें डिजाइंस
Image Credit: Instagram/shweta tiwari
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों