शॉर्ट कुर्ती के साथ बेस्ट लगेंगे ये इयररिंग डिजाइंस, समर में देंगे परफेक्ट लुक

अगर आप इयररिंग डिजाइंस को फेस शेप, लेटेस्ट ट्रेंड, ओकेजन और अपनी ड्रेस के हिसाब से स्टाइल करेंगी, तो ही इनसे आपको परफेक्ट लुक मिल पाएगा। शॉर्ट कुर्ती के साथ, आप इन इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।

earring designs you can style with short kurti

खूबसूरत दिखने के लिए, सही आउटफिट के साथ, सही एक्सेसरीज का चुनाव करना बहुत जरूरी है। जिस तरह, आउटफिट सलेक्ट करते वक्त, आप लेटेस्ट ट्रेंड, ओकेजन, बॉडी टाइप और भी कई चीजों का ध्यान रखती हैं। उसी तरह, एक्सेसरीज को चुनते वक्त भी कुछ खास चीजों का ख्याल रखना चाहिए। आमतौर पर, इयररिंग्स हम सभी लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से आपको इयररिंग्स की वाइड रेंज मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। हूप इययरिंग्स, झुमकी, चांदबालियां या ड्रॉप इयररिंग्स जैसे कई ऑप्शन्स में से आप अपनी पंसद के इयररिंग खरीद सकती हैं। लेकिन, याद रखें कि ये आपके फेस टाइप और ड्रेसिंग स्टाइल के हिसाब से होने चाहिए। अगर आप शॉर्ट कुर्ती पहनना पसंद करती हैं, तो गर्मियों में इयररिंग्स के ये ऑप्शन्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे।

हूप इयररिंग्स

hoop earrings

इस तरह के इयररिंग्स शॉर्ट कुर्ती पर खूब फबेंगे। ये आपको स्टोन वर्क के साथ या प्लेन भी मिल जाएंगे। आप अपनी फेस शेप के हिसाब से बड़े या छोटे हूप इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 50-100 रूपये में आराम से मिल जाएंगे। अगर गर्मियों में आप बालों को बांधना पसंद करती हैं, तो हाई पोनी टेल के साथ ये इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

पर्लवर्क इयररिंग्स

pearl design earrings

पर्ल इयररिंग्स, किसी भी ड्रेस को खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट करते हैं। पर्ल वर्क वाले इयररिंग्स, एथनिक और वेस्टर्न दोनों ड्रेसेज के साथ जचते हैं। पर्ल स्टड्स या इस तरह के जैकेट इयररिंग्स आप शॉर्ट कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। चबी फेस पर भी ये इयररिंग्स अच्छे लगते हैं। आपको मार्केट में इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स, 100-150 रूपये में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके वेस्टर्न ड्रेस लुक को करेंगे अपग्रेड

ड्रॉप इयररिंग्स

pearl design earrings ()

शॉर्ट कुर्ती के साथ ड्रॉप इयररिंग्स या फिर झुमकी भी अच्छी लगती हैं। ये इयररिंग्स आपको सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न में भी मिल जाएंगे। अगर आपका फेस छोटा है, तो ये इयररिंग्स आप पर जचेंगे। मार्केट में इससे मिलते-जुलते कई ऑप्शन्स आपको 100 रूपये के अंदर आराम से मिल जाएंगे।

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP