Purple Colour Saree Designs: दिवाली पूजा में पहन सकती हैं पर्पल कलर की साड़ी, देखें सबसे अलग डिजाइन

साड़ी लुक में आप तभी अच्छी लगेंगी। जब आप अलग कलर की साड़ी को वियर करेंगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, दिवाली पूजा के समय आपकी फोटो भी अच्छी नजर आएगी।
Purple colour saree

साड़ी स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम त्योहारों पर अलग-अलग डिजाइन की साड़ियां खरीदते हैं। इसके साथ लुक भी अच्छा लगता है। साथ ही, फोटो भी अच्छी आती है। लेकिन हर बार हम कलर को लेकर कफ्यूज हो जाते हैं। किस तरह के कलर को स्टाइल किया जाए। इस बार दिवाली पूजा के लिए पर्पल कलर की साड़ी को वियर करें। इस तरह के कलर में आपको काफी सारे अलग-अलग डिजाइन की साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप अलग तरह से वियर करके लुक अच्छा लगेगा।

स्ट्राइप डिजाइन वाली पर्पल साड़ी

Stripe design saree

आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए स्ट्राइप डिजाइन वाली पर्पल साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आप स्लिम नजर आएंगी। आप इस तरह की साड़ी को सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज को साथ वियर करें। साथ में अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। इस तरह की साजडी को आप दिवाली पर पूजा के समय वियर करें। मार्केट में इस तरह की साड़ी आप 1,000 से 2,000 रुपये में वियर कर पाएंगी।

कॉटन सिल्क वाली साड़ी (Cotton Silk Saree)

Cotton silk saree (2)

आप दिवाली पूजा के दिन कॉटन सिल्क वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस फैब्रिक में आपको सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन वाली साड़ी मिल जाएगी। जिसे वियर करके आप अपने लुक को परफेक्ट बना पाएंगी। इस साड़ी को आप गोल्ड ज्वेलरी और सिंपल मेकअप लुक के साथ कंप्लीट करें। इससे आप अच्छी भी लगेंगी। साथ ही, फोटो भी आपकी अच्छी आएगी। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Silk Saree Designs: शादी के बाद पहले त्योहारों पर पहनें सिल्क साड़ी, देखें कुछ अलग डिजाइन

वेलवेट पर्पल साड़ी (Velvet Purple Saree)

velvet saree

आप इस दिवाली पर्पल कलर की वेलवेट साड़ी को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको सीक्वेंस का बॉर्डर वर्क मिलेगा। इसका ब्लाउज भी आपको बॉर्डर वर्क के हिसाब से ही मिलेगा। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। साड़ी आपको मार्केट में 800 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Jacket designs: सिल्क साड़ी से बनाएं शॉर्ट जैकेट, हर आउटफिट के साथ लगेगी सुंदर

इस बार दिवाली पर स्टाइल करें ये पर्पल साड़ी इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप सबसे अलग नजर आएंगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी को भी वियर कर पाएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP